advertisement
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले के कुरई क्षेत्र के सिमरिया गांव में 2 आदिवासियों की गोकशी की शक में पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. परिजनों ने हत्या का आरोप बजरंग दल और राम सेना के सदस्यों पर लगाया है. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 323 और एससी एसटी एक्ट की धारा 3 (2) (v) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.
सोमवार की देर रात हुई इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कांग्रेसी विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया के साथ मिलकर नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. आंदोलनकारी ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाया जाए.
सिवनी के एसपी कुमार प्रतीक ने बताया है कि "15-20 लोगों ने इन आदिवासियों को गाय के मांस के साथ पकड़ा था. पुलिस को सूचना देने के बजाय उन्होंने खुद मारपीट की जिसमें दो की जान चली गई"
उन्होंने कहा कि पुलिस ने 10 किलो गाय का मांस जब्त किया है.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई और घायल युवक के सरकारी खर्च पर इलाज की संपूर्ण व्यवस्था की मांग की है.
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि "प्रदेश में आदिवासी वर्ग के साथ दमन व उत्पीड़न की घटनाएं रुक नही रही है. हमने इसके पूर्व नेमावर , खरगोन व खंडवा की घटनाएं भी देखी है. आरोपियों के भाजपा से जुड़े होने की जानकारी भी सामने आयी थी. इस घटना में भी आरोपियों के भाजपा से जुड़े कनेक्शन की बात सामने आ रही है."
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार देर रात करीब 3 बजे बात फैली कि तीन व्यक्ति गोमांस लेकर जा रहे हैं. इसकी सूचना मिलने के बाद कुछ लोगों ने सिमरिया गांव 52 वर्षीय धानशाह इनवाती, सागर गांव के 35 साल से संपत बट्टी और ब्रजेश नामक व्यक्ति को घेरकर मारपीट शुरू कर दी. उनके साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की गयी जिसमें तीनों व्यक्तियों को गंभीर चोटें आईं. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया लेकिन यहां धानशाह व संपत ने दम तोड़ दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)