advertisement
बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में सुसाइड (Suicide) की खबर से सनसनी फैल गई है. एक साथ आत्महत्या की दो खबर से लोग सकते में हैं. मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पहले गर्लफ्रेंड ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. जब इसका पता उसके बॉयफ्रेंड को चला तो उसने भी जयपुर में 8 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी.
लड़की की पहचान अंजली जायसवाल (23) के रूप में हुई है जो पंखा टोली की रहने वाली थी. युवती ने घर में ही पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं लड़का विवेक कुमार (26) नीम चौक शंकरपुरी का रहने वाला था. वह जयपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. जून में उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी. उसका नोएडा की एक कंपनी में सलेक्शन भी हो गया था. आज उसका तीसरा इंटरव्यू था. सुसाइड की सूचना पर युवक के घरवाले जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं.
मृतक विवेक के भाई राहुल ने बताया कि उसके पिता सागर साह मछली व्यवसायी हैं. विवेक बड़ा भाई था. वह पिछले चार साल से कंप्यूटर साइंस से B.TECH कर रहा था. उसने बताया कि विवेक के साथ मोतिहारी का लड़का कुणाल रहता है. उसी ने उन लोगों को कॉल कर घटना की जानकारी दी थी.
राहुल ने बताया कि विवेक का अफेयर अंजली से आठवीं क्लास से चल रहा था. दोनों साथ मे ओरिएंट क्लब स्थित एक स्कूल में पढ़ते थे. उसने भी कई बार अंजली से बात किया था. विवेक अगले महीने घर आने वाला था.
मृतक के भाई और चाचा संजय साह ने बताया कि दोनों के अफेयर के बारे में उन्हें जानकारी थी. अगर लड़का आकर कहता कि शादी करना है तो आराम से करवा देते. लेकिन, मुझे लगता है कि लड़की पक्ष को ये रिश्ता मंजूर नहीं रहा होगा.
मृतक विवेक के भाई राहुल ने जयपुर पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि आज सुबह अंजली के भाई ने विवेक को कॉल कर अंजली के सुसाइड करने की जानकारी दी थी. जिसके बाद राहुल ने बिल्डिंग से कूद कर जान दे दी. राहुल ने अंजली के भाई पर विवेक को धमकाने और टॉर्चर करने का भी आरोप लगाया है.
बुधवार रात करीब नौ बजे अंजली और विवेक की बात हुई थी. उस दौरान मुजफ्फरपुर की एक लड़की जो इन दोनों की दोस्त है, वह भी कॉन्फ्रेंस कॉल में शामिल थी. विवेक-अंजली में किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. इस कारण वह इन दोनों के बीच फिर से दोस्ती करवा रही थी.
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने मृतका का मोबाइल जब्त कर लिया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भी भिजवा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)