2018 में हर रोज हुए औसतन 80 मर्डर और 91 रेप: NCRB 

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
रेप सर्वाइवर्स के खिलाफ बढ़ने लगे हैं अपराध 
i
रेप सर्वाइवर्स के खिलाफ बढ़ने लगे हैं अपराध 
(प्रतीकात्मक फोटो : istock)

advertisement

भारत में अपराध पर आंकड़े जारी करने वाली संस्था नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने साल 2018 में हुए अपराधों पर आंकड़े जारी कर दिए हैं. एनसीआरबी के साल 2018 के आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में औसतन 80 मर्डर, 289 अपहरण और 91 रेप की घटनाएं हुईं हैं.

2018 में हत्या के कुल 29,017 केस दर्ज हुए

2018 में कुल मिलाकर 50,74,634 कॉग्निजेबल क्राइम, 31,32,954 इंडियन पीनल कोड क्राइम और 19,41,680 स्पेशल और लोकल लॉ क्राइम दर्ज किए गए. जो साल 2017 के मुकाबले 50,07,044 ज्यादा हैं.

आपको बता दें कि कॉग्निजेबल ऑफेंस या केस उसे कहते हैं, जिसमें पुलिस थाने का ऑफिसर इंचार्ज बिना मजिस्ट्रेड के आदेश के मतलब वॉरंट दिखाए बिना किसी को गिरफ्तार कर सकता है.

साल 2018 में हत्या के कुल 29,017 केस दर्ज हुए. वहीं साल 2017 में 28,653 मामले दर्ज हुए थे. मतलब हत्या की घटनाएं करीब 1.3 परसेंट बढ़ीं हैं. अपहरण और बंदी बनाने की घटनाओं में करीब 10 परसेंट का इजाफा देखा गया.

साल 2018 में अपहरण के 1,05,734 केस दर्ज किए गए, वहीं किडनैपिंग के 2017 में 95,893 केस दर्ज किए गए थे.

महिलाओं के खिलाफ भी बढ़ा अपराध

महिलाओं के खिलाफ साल 2018 में 3,78,277 अपराध दर्ज किए गए हैं, वहीं 2017 में महिलाओं के खिलाफ 3,59,849 अपराध दर्ज किए गए थे. सिर्फ रेप के केस की बात करें तो साल 2018 में 33,356 रेप केस दर्ज हुए. वहीं 2016 में ये संख्या 38,947 थी और 2017 में 32,559 रेप केस दर्ज किए थे.

अपराधों में 1.3% की बढ़ोतरी

एनसीआरबी के डाटा के मुताबिक कुल मिलाकर देखें तो अपराध में 1.3 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. एक लाख की जनसंख्या पर औसत क्राइम केस 2017 में 383 से बढ़कर 2018 में 388 हो गए हैं.

एनसीआरबी का डाटा केंद्रीय गृह मंत्रालय जारी करता है. गृह मंत्रालय ही इंडियन पीनल कोड और स्थानीय कानूनों के आधार पर क्राइम के आंकड़ों पर डाटा को इकट्ठा करता है और उसका विश्लेषण करता है.

(PTI के इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT