advertisement
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार, 18 अक्टूबर को गैंगस्टर सिंडिकेट मामले (Gangster Syndicate Case) में देशभर में 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग्स तस्करों के बीच उभरती नेक्सेस को खत्म करने के लिए की गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में NIA की कार्रवाई चल रही है. हरियाणा के 10 जिलों और पंजाब के 3 से 4 जिलों में एनआईए की रेड चल रही है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा ग्रुप के सदस्य रेड में निशाने पर हैं.
NIA ने झज्जर में गैंगस्टर नरेश सेठी के आवास पर भी छापेमारी की. DSP झज्जर रविंदर कुमार कुंडू ने बताया कि,
बता दें कि सेठी हत्या, फिरौती और कई अन्य जघन्य अपराधों में शामिल है. वर्तमान में वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. वह लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों में से एक है. NIA ने बठिंडा में कबड्डी प्रमोटर जग्गा जंडिया के घर पर भी छापा मारा है.
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि गैंगस्टरों, आतंकवादियों और ड्रग्स तस्करों के बीच उभरती गठजोड़ को खत्म करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जारही है. यह मामला हत्याओं समेत विभिन्न प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल गिरोहों से जुड़ा हुआ है. कुछ गिरोह ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंड भी जुटा रहे हैं.
पटना के फुलवारी शरीफ में दो जगहों पर NIA ने छापा मारा. NIA की टीम ने फुलवारी शरीफ में गजवा-ए-हिन्द से जुड़े मरगुब अहमद उर्फ दानिश के घर पर छापेमारी की. करीब 100 की संख्या में पुलिस बल छापेमारी करने पहुंची. इस बार महिला पुलिस कर्मियों को भी रेड में शामिल किया गया है. सुबह-सुबह NIA की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब फुलवारी शरीफ में इस तरह की छापेमारी हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)