advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के निघासन गैंगरेप-मर्डर मामले में अदालत ने पांचवें आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. मामले में दोषी पाए गए पांचवां आरोपी नाबालिग है. अदालत ने दोषी को पॉक्सो के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई है.
14 सितंबर 2022 को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी इलाके के निघासन थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इन दोनों बहनों के शव पेड़ से लटके हुए पाए गए थे.
मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसके बाद जांच पूरी करते हुए 14 दिन बाद, 28 सितंबर 2022 को जुनैद, सुनील, करीमुद्दीन और आरिफ समेत छह आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया था.
इस मामले में लखीमपुर खीरी कोर्ट ने चार आरोपियों को 14 अगस्त 2023 को दोषी करार देते हुए दो को उम्रकैद जबकि दो नाबालिगों को 6-6 साल की सजा सुनाई थी.
सजा से नाराज मृतक लड़कियों की मां ने मांग की थी कि:
बता दें कि अब इस मामलें में पांचवें नाबालिग को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है और 46,000 रुपए का अर्थ दंढ भी लगाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)