advertisement
नीरव मोदी धोखाधड़ी केस में पंजाब नेशनल बैंक को थोड़ी राहत जरूर मिली है. बैंक ने कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय को बताया है कि उसे अमेरिका से इस केस में वसूली की पहली किश्त के तौर पर करीब 24 करोड़ हासिल हुए हैं. बता दें कि नीरव मोदी के खिलाफ भारतीय एजेंसियों ने लगातार शिकंजा कसा है. जिसके बाद उसे लंदन में गिरफ्तार किया गया और उस पर मुकदमा चल रहा है. भारत लगातार लंदन की कोर्ट में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है. लेकिन हर बार वो कानूनी दांव-पेच का इस्तेमाल कर बच निकलता है.
हालांकि, नीरव मोदी की करोड़ों की संपत्ति को अब तक नीलाम कर दिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने उसकी महंगी पेंटिंग्स, घड़ियों, कारों और ज्वैलरी समेत तमाम तरह की चीजों को नीलाम किया है.
इससे पहले खबर आई कि इंटरपोल ने नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. ये नोटिस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,500 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले की जांच के बाद जारी किया गया है. बता दें कि भगौड़े नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी अमेरिका की नागरिक हैं. लेकिन अब इंटरपोल के इस नोटिस के बाद अमी मोदी के प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू हो सकती है.
इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस एक इंटरनेशनल अरेस्ट वारंट की तरह होता है, जिससे किसी भी आरोपी को दूसरे देशों में गिरफ्तार किया जा सकता है. अमी मोदी के खिलाफ पिछले साल ईडी ने मामला दर्ज किया था. जब नीरव मोदी के अमेरिका में करोड़ों रुपये के फ्लैट्स का खुलासा हुआ था. बताया गया कि इसमें नीरव मोदी की पत्नी की भी बड़ी हिस्सेदारी है. इससे पहले नीरव मोदी, उनकी बहन और उनके भाई के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)