Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गौरी लंकेश को परशुराम वाघमारे ने मारी थी गोली,SIT ने किया खुलासा

गौरी लंकेश को परशुराम वाघमारे ने मारी थी गोली,SIT ने किया खुलासा

एसआईटी का दावा, गौरी लंकेश के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
गौरी लंकेश की हत्या अज्ञात हमलावरों ने उनके आवास पर 5 सितंबर को कर दी थी
i
गौरी लंकेश की हत्या अज्ञात हमलावरों ने उनके आवास पर 5 सितंबर को कर दी थी
(Photo: Twitter)

advertisement

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की हत्या परशुराम वाघमारे ने की थी. गौरी लंकेश हत्याकांड में गिरफ्तार छह लोगों में से वाघमारे आखिरी था. मामले की जांच कर एसआईटी ने कहा है कि वाघमारे ने ही लंकेश को निशाना बनाया था. एसआईटी के ही एक आला अफसर ने कहा कि गौरी लंकेश को उसी पिस्तौल से मारा गया जिससे तर्कवादी गोविंद पनसारे और एम एम कलबुर्गी को मारा गया था.

अधिकारी ने बताया,

वाघमारे ने गौरी लंकेश पर गोली चलाई थी. साथ ही फोरेंसिक रिपोर्ट ने इस बात पुष्टि कर दी है कि गोविंद पनसारे और एम एम कलबुर्गी को भी उसी पिस्तौल से मारा गया, जिससे गौरी लंकेश को मारा गया था. हालांकि यह पिस्तौल अभी बरामद नहीं हो सकी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गोली के पीछे पिस्तौल के हैमर से पड़े एक जैसे निशान से यह साफ हो गया कि गोली एक ही पिस्तौल से चलाई गई है. भले ही पिस्तौल बरामद नहीं हुई लेकिन फोरेंसिक जांच यह पता चल गया कि गोली उसी पिस्तौल से चलाई गई है.

गौरी लंकेश की हत्या का देश भर में जबरदस्त विरोध हुआ फोटो: रॉयटर्स

हिंदू अधिकार संगठनों के एक गिरोह ने की हत्या

अधिकारी ने कहा कि जिस संगठन के लोगों ने गौरी लंकेश की हत्या है, जिसमें कई हिंदू अधिकार संगठनों के लोग हैं. इसके सदस्यों की संख्या 60 है और ये पांच राज्यों में फैले हुए हैं. हालांकि इस संगठन का कोई नाम नहीं है. मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्रऔर कर्नाटक में इस गिरोह का नेटवर्क है. हालांकि गिरोह के यूपी कनेक्शन का अभी पता नहीं चल सका है.

संगठन में भर्ती महाराष्ट्र जैसे राज्यों में सक्रिय हिंदू संगठन हिंदू जागृति समिति और सनातन संस्था जैसे संगठनों से होती है. हालांकि इन संगठनों का लंकेश की मौत में सीधा हाथ नहीं होगा. दोनों संगठनों ने कहा है कि गौरी लंकेश की हत्या में उनका कोई हाथ नहीं है. इस गिरोह के लिए सुजीत कुमार उर्फ प्रवीण भर्तियां करता था. उसी से पूछताछ में एसआईटी को गिरोह के बारे में पता चला.

इनपुट - पीटीआई

ये भी पढ़ें - शुजात बुखारी से पहले इन पत्रकारों की हो चुकी है कश्मीर में हत्या

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jun 2018,07:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT