Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qक्राइम: प्रद्युम्न हत्या के आरोपी ने दायर की जमानत अर्जी 

Qक्राइम: प्रद्युम्न हत्या के आरोपी ने दायर की जमानत अर्जी 

अपराध जगत की बड़ी खबरें...

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
7 साल के प्रद्युम्न का रेयान स्कूल, गुरुग्राम में मर्डर हो गया था
i
7 साल के प्रद्युम्न का रेयान स्कूल, गुरुग्राम में मर्डर हो गया था
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

रेयान मामला: आरोपी छात्र के वकील ने दायर की जमानत अर्जी

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के आरोपी 16 साल के छात्र के वकील ने गुरुवार को गुरुग्राम की अदालत में दूसरी बार जमानत याचिका दायर की है. एक दिन पहले ही किशोर न्याय बोर्ड ने आरोपी छात्र पर एक व्यस्क की तरह मामला चलाने का फैसला किया था.

बोर्ड ने इससे पहले 11वीं क्लास के आरोपी छात्र की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. छात्र पर इसी स्कूल के दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की आठ सितंबर को स्कूल परिसर में हत्या करने का आरोप है. बचाव पक्ष के वकील संदीप अनेजा ने अपने मुवक्किल के लिए दूसरी जमानत अर्जी दायर की.

दिल्ली हाईकोर्ट ने नजीब की मां से कहा-‘धैर्य रखें’

दिल्ली हाईकोर्ट जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र नजीब अहमद के लापता होने के मामले में उसकी मां से सीबीआई की जांच के संबंध में धैर्य रखने के लिए कहा है. वहीं, छात्र की मां ने कहा कि एजेंसी इस बारे में जांच नहीं कर रही है कि क्या पुलिस ने गवाहों को प्रभावित किया था.

नजीब एबीवीपी से कथित तौर पर जुड़े कुछ छात्रों से झगडे के बाद पिछले साल 15 अक्टूबर को जेएनयू के माही-मांडवी हॉस्टल से लापता हो गया था. हाईकोर्ट ने 16 मई को मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. कोर्ट ने नजीब की मां से कहा कि सीबीआई मामले की जांच कर रही है और वह धैर्य रखें. अब 27 फरवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी.

पत्रकार की हत्या, SIT का गठन

हरियाणा के भिवानी जिले के कस्बा बाढड़ा के पत्रकार राजेश श्योराण की अज्ञात लोगों ने हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया. राजेश का शव गुरुवार सुबह दादरी के कलियाणा रोड पर पड़ा मिला. पुलिस ने हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. ये एसआईटी डीएसपी की देखरेख में जांच को आगे बढाएगी.

राजेश श्योराण एक प्राइवेट पत्रिका में पत्रकार थे. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या की गई. पुलिस ने मृतक के चाचा अजीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एयरपोर्ट पर एक करोड़ रुपये का सोना जब्त

इंदिरा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में करीब एक करोड़ रुपये का सोना जब्त किया है. पहले मामले में एक यात्री ने 2.6 किलोग्राम सोने की 23 रोड को इंडिगो के एक कर्मचारी को सौंपा. यात्री की पहचान अभी जाहिर नहीं की गयी है. कर्मचारी को ग्रीन चैनल पार करते समय गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त की गयी सोने की रोड की कीमत 71.05 लाख रुपये है.

दूसरे मामले में यात्री को 45.67 लाख रुपये कीमत का सोना देश से बाहर तस्करी किये जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. यात्री को गिरफ्तार कर सामान जब्त कर लिया गया है.

यमुना एक्स्प्रेस-वे पर टकराईं गाड़ियां, विदेशी की मौत

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर क्षेत्र में कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह कई वाहन आपस में टकरा गए. हादसों में एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की मौत हो गई. वहीं छात्रा सहित चार घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी (ग्रामीण) सुनीति सिंह ने बताया, "बुलेट पर सवार ऑस्ट्रेलियन नागरिक मैथ्यू आगरा जा रहे थे. इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."

एसपी ने बताया कि इस हादसे में रोडवेज बस चालक और यात्री भी इस घटना में घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Dec 2017,07:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT