Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019होटल को महंगा पड़ा 442 रु में 2 केले बेचना, 25 हजार का लगा फटका

होटल को महंगा पड़ा 442 रु में 2 केले बेचना, 25 हजार का लगा फटका

राहुल ने केले के साथ उसके 442 रुपये के बिल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो वायरल हो गया.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
होटल को महंगा पड़ा 442 रु में 2 केले बेचने, 25 हजार का लगा फटका
i
होटल को महंगा पड़ा 442 रु में 2 केले बेचने, 25 हजार का लगा फटका
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस को हाल ही में दो केलों के लिए 442 रुपये चुकाने पड़ गए. राहुल चंडीगढ़ के जे डब्ल्यू मैरिएट होटल में रुके थे, जहां उन्हें दो केलों के लिए ये बिल थमा दिया गया. राहुल ने केले के साथ उसके 442 रुपये के बिल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो वायरल हो गया. अब एक्साइज एंड टैक्सेसन डिपार्टमेंट ने होटल पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है. होटल पर CGST के सेक्शन 11 के उल्लंघन के आरोप हैं, मतलब टैक्स से छूट वाली चीजों पर जबरन टैक्स वसूलने का आरोप.

राहुल ने ये वीडियो 22 जुलाई को शेयर किया था. वीडियो की शुरुआत में वो रूम की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि जिस होटल में वो रुके हैं उनकी सर्विस काफी अच्छी है. लेकिन बाद में वो बताते हैं कि वर्कआउट के बाद उन्होंने दो केले ऑर्डर करवाए जो उन्हें मिले भी लेकिन उनके साथ जो बिल आया उसे देखकर वो हैरान हो गए.

उनकी इस वीडियो को यहां देखें:

इस वीडियो के जारी होने के बाद से ही ये वायरल हो गया, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. लोग इसपर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. कुछ लोग इसी तरह के ‘दर्द’ भी शेयर करने लगेे.

एक ने लिखा, ‘पूरे भारत का राहुल बोस मूमेंट छोटे पॉपकॉर्न के लिए 200, मीडियम के लिए 220 और बड़े के लिए 250 रुपये पे करना है.’

इतने सारे कमेंट आने के बाद एक्साइज एंड टैक्सेसन ने भी फाइन लगाकार अपना काम कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Jul 2019,08:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT