Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में रेलवे स्टेशन पर मिले 50 नरकंकाल, मचा हड़कंप 

बिहार में रेलवे स्टेशन पर मिले 50 नरकंकाल, मचा हड़कंप 

बिहार के छपरा में सियालदह एक्सप्रेस से 50 नरमुंडों के साथ तस्कर गिरफ्तार.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
छपरा में रेलवे स्टेशन पर मिले नरकंकालों के मामले में एक शख्स गिरफ्तार 
i
छपरा में रेलवे स्टेशन पर मिले नरकंकालों के मामले में एक शख्स गिरफ्तार 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार में छपरा जिले के रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में नरकंकाल मिले हैं. इस सिलसिले में एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस डीएसपी (रेलवे) तनवीर अहमद ने मंगलवार को बताया कि पूर्वी चम्पारण जिले के निवासी संजय प्रसाद (29) से नरकंकाल बरामद किए गए जिसे रेलवे पुलिस की टीम ने छपरा जंक्शन से गिरफ्तार किया.

अहमद ने बताया कि उन्होंने संजय प्रसाद से 16 मानव खोपड़ी और 34 कंकाल बरामद किए गए. इसके अलावा उसके कब्जे से भूटान की करेंसी, अ्लग-अलग देशों के एटीएम कार्ड औऱ एक विदेशी सिम कार्ड भी बरामद किया है.

डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया कि पूछताछ के दौरान संजय ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के बलिया से इन कंकालों को खरीदा था और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी होते हुए भूटान जा रहा था. उन्होंने कहा कि प्रसाद संभवत: उस गिरोह का हिस्सा था, जो हिमालयी देश में तांत्रिकों को नरकंकाल उपलब्ध कराते हैं. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है और उसके सहयोगियों की तलाश जारी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बड़ी योजना को किया नाकाम

ये सभी नरकंकाल उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से लाए जा रहे थे जिसे भूटान के रास्ते चीन ले जाने की योजना थी. पुलिस इस योजना को नाकाम कर दिया. इस मामले में गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ हो रही है और उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है.

बरामद नरकंकाल व मुंडों का इस्तेमाल तांत्रिक करते थे और ये नरकंकाल ऊंचे दामों पर बिकते थे.

पेशेवर है ये तस्कर, विदेशी करेंसी के साथ कई एटीएम भी बरामद

गिरफ्तार तस्कर के पास से दो पहचान पत्र, विभिन्न बैंकों के एटीएम, 2450 रुपये, भूटानी करेंसी व अन्य सामान बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार तस्कर संजय प्रसाद के पास से मिले पहचान पत्र पर बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले का पता दर्ज है, जबकि दूसरे पहचान पत्र पर न्यू जलपाईगुड़ी बंगाल का पता है. उन्होंने बताया कि बरामद 50 नरकंकाल में 16 खोपड़ियां व शरीर के 34 अलग-अलग अंगों के कंकाल के हिस्से हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Nov 2018,02:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT