advertisement
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नाबालिग लड़की को गंडासे से हमला करने का मामला सामने आया है. वारदात से पहले आरोपी लड़की का बाल पकड़कर सरेआम ले जाते भी दिखा. इस दौरान किसी ने भी आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की. नाबालिग गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने आरोपी ओंमकार को हिरासत में लेकर इलाके में जुलूस निकाला. वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.
मामले को लेकर बीजेपी छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा गया है. वीडियो ट्वीट कर लिखा गया है, "महिला को ये खुलेआम घसीटता व्यक्ति, छत्तीसगढ़ की घसीटती, बर्बाद होती कानून व्यवस्था का स्पष्ट प्रमाण है.भूपेश बघेल जी, बने गढ़ेस नवा छत्तीसगढ़!!
जानकारी की अनुसार, ओंमकार तिवारी किराना कारोबारी है और गुढियारी चौक के आंगनबाड़ी के पास रहता है. पीड़िता उसके घर पर काम करती थी और हाल ही में उसने नौकरी छोड़ी थी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि ओंमकार ने बकाया पैसा नहीं दिया था और लड़की से शादी करने को लेकर परेशान कर रहा था.
मामले को लेकर रायपुर पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, 'एक घंटे के अंदर आरोपी ओंकार तिवारी उर्फ मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया. धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया. आरोपी मसाला सेंटर गुढ़ियारी का संचालक है जिसके यहां पीड़ित पूर्व में काम करती थी.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)