Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान:प्रेम प्रसंग के आरोप में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, 4 गिरफ्तार

राजस्थान:प्रेम प्रसंग के आरोप में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, 4 गिरफ्तार

आरोपियों ने दलित युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या के बाद शव को उसके घर के सामने फेंक दिया था.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो&nbsp;</p></div>
i

क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो 

(फोटो: iStockphoto)

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में एक दलित (Dalit) युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. अबतक इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. खबर के मुताबिक ये मामला प्रेम संबंध का था.

11 लोगों पर हत्या का आरोप

हनुमानगढ़ जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में 7 अक्टूबर को दलित युवक जगदीश मेघवाल की बेरहमी से पिटाई कर हत्या के बाद शव को उसके घर के सामने फेंक देने के मामले में पुलिस ने 11 नामजद में से 4 आरोपियों को गिरफतार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर जगह जगह दबिश दी जा रही है.

महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 4 नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

चार लाख रुपए मुआवजा

मृतक जगदीश के परिवार को अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार नियम के तहत 4 लाख 12 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है.

क्या है पूरा मामला

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉक्टर रविप्रकाश ने बताया कि मृतक जगदीश पुत्र बनवारी लाल मेघवाल व आरोपी मुकेश ओड वगैरा गांव प्रेमपुरा में पड़ोसी हैं. मुकेश की पत्नी सुमन का मृतक जगदीश के साथ पिछले 4 साल से प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों परिवारों में कई बार पंचायत भी हुई. मनमुटाव होने पर सुमन अपने मायके चली गई और मुकेश के खिलाफ थाना सदर सूरतगढ़ में मुकदमा दर्ज करवा दिया. दोनों परिवारों के बीच पंचायत में आपसी राजीनामा होने से दोनों अलग-अलग हो गये. इधर मृतक जगदीश की पत्नी मंजू ने भी मनमुटाव के चलते जगदीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें कोर्ट में चालान में पेश किया जा चुका है.

एडीजी ने बताया कि अलग होने के बाद मुकेश की पत्नी सुमन, बच्चों के साथ पिछले दो साल से सुरतगढ़ में किराए का मकान लेकर रह रही है. जहां सुमन के जगदीश से मिलने की बात आरोपी मुकेश कुमार और उसके परिवार वालों को पता चली, जिसके बाद 7 अक्टूबर को वे लोग सूरतगढ़ में सुमन के किराए के मकान में पहुंचे. उस वक्त वहीं मौजूद जगदीश को अगवा कर सूरतगढ़ स्थित फॉर्म में ले जाकर आरोपियों ने उसके साथ लाठियों से मारपीट की. गंभीर रूप से घायल कर मोटर साइकिल पर बैठाकर प्रेमपुरा में उसके घर के आगे पटककर चले गये. जब तक परिवार के लोगों ने जगदीश को देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

एडीजी डॉक्टर रवि प्रकाश ने बताया कि जानकारी मिलते ही पीलीबंगा पुलिस ने हत्या, अपहरण और धारा 3 एससी एसटी में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पीलीबंगा और सूरतगढ थाना क्षेत्र में टीमें भेजकर मुख्य आरोपी मुकेश कुमार को तुरंत राउण्ड अप कर लिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब इस मामले पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला है.

मायावती का कांग्रेस पर निशाना

सोशल मीडिया के जरिए मायावती ने कहा है कि कांग्रेस सरकारों को दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद कर देनी चाहिए. मायावती ने ट्वीट कर कहा,

"राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीटकर की गई हत्या अति-दुःखद और निन्दनीय, लेकिन कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों? क्या छत्तीसगढ़ व पंजाब के सीएम वहां जाकर पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद देंगे? बीएसपी जवाब चाहती है वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बन्द करें."

वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस से सवाल किया है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस हत्या का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी पर टिप्पणी की थी वे यूपी की चिंता न करें वहां योगीजी का राज है, गहलोत जी का नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Oct 2021,09:49 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT