advertisement
राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में एक दलित (Dalit) युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. अबतक इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. खबर के मुताबिक ये मामला प्रेम संबंध का था.
हनुमानगढ़ जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में 7 अक्टूबर को दलित युवक जगदीश मेघवाल की बेरहमी से पिटाई कर हत्या के बाद शव को उसके घर के सामने फेंक देने के मामले में पुलिस ने 11 नामजद में से 4 आरोपियों को गिरफतार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर जगह जगह दबिश दी जा रही है.
महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 4 नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
मृतक जगदीश के परिवार को अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार नियम के तहत 4 लाख 12 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉक्टर रविप्रकाश ने बताया कि मृतक जगदीश पुत्र बनवारी लाल मेघवाल व आरोपी मुकेश ओड वगैरा गांव प्रेमपुरा में पड़ोसी हैं. मुकेश की पत्नी सुमन का मृतक जगदीश के साथ पिछले 4 साल से प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों परिवारों में कई बार पंचायत भी हुई. मनमुटाव होने पर सुमन अपने मायके चली गई और मुकेश के खिलाफ थाना सदर सूरतगढ़ में मुकदमा दर्ज करवा दिया. दोनों परिवारों के बीच पंचायत में आपसी राजीनामा होने से दोनों अलग-अलग हो गये. इधर मृतक जगदीश की पत्नी मंजू ने भी मनमुटाव के चलते जगदीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें कोर्ट में चालान में पेश किया जा चुका है.
एडीजी डॉक्टर रवि प्रकाश ने बताया कि जानकारी मिलते ही पीलीबंगा पुलिस ने हत्या, अपहरण और धारा 3 एससी एसटी में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पीलीबंगा और सूरतगढ थाना क्षेत्र में टीमें भेजकर मुख्य आरोपी मुकेश कुमार को तुरंत राउण्ड अप कर लिया था.
अब इस मामले पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला है.
सोशल मीडिया के जरिए मायावती ने कहा है कि कांग्रेस सरकारों को दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बंद कर देनी चाहिए. मायावती ने ट्वीट कर कहा,
वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस से सवाल किया है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस हत्या का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी पर टिप्पणी की थी वे यूपी की चिंता न करें वहां योगीजी का राज है, गहलोत जी का नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)