Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंगेर:रेप में नाकाम रहने पर RJD विधायक की भतीजी और दोस्त की हत्या

मुंगेर:रेप में नाकाम रहने पर RJD विधायक की भतीजी और दोस्त की हत्या

रिया और आसिफ दोनों को सिर में गोली मारी गई थी

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रतीकात्मक फोटो
(फोटो: सोशल मीडिया)

advertisement

बिहार के मुंगेर में शुक्रवार को एक युवती और युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई थी. पुलिस इंवेस्टिगेशन से पता चला है कि रेप में नाकाम रहने पर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. दोनों को सिर में गोलियां मारी गई थीं.

जिस युवती का मर्डर किया गया, उसका नाम रिया ट्विंकल यादव था. वहीं उसके दोस्‍त का नाम मोहम्मद आसिफ था. इन दोनों के मर्डर का आरोप दानिश नाम के युवक पर है, जो आसिफ का दोस्त था. पुलिस के मुताबिक, दानिश के साथ वारदात को अंजाम देने में तीन और लड़के शामिल थे.

रिया यादव मुंगेर से आरजेडी विधायक विजय कुमार यादव के भाई की बेटी थी. विजय कुमार सांसद भी रहे हैं. उनके भाई का पांच साल पहले निधन हो चुका है. रिया की मां मुंगेर के ही एक हॉस्पिटल में कार्यरत हैं.

रेप की कोशिश में नाकाम होने पर की हत्या

पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीन दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है. मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज ने संडे एक्सप्रेस को बताया:

‘रिया और आसिफ दोनों की हत्या आसिफ के दोस्त दानिश ने की है. इससे पहले दानिश ने आसिफ को मुलाकात के लिए बुलाया था, जिसके बाद रिया भी आसिफ के साथ गई थी. इसी दौरान दानिश और उसके दोस्तों ने रिया के साथ गलत हरकतें करना शुरू कर दीं. इसका आसिफ ने विरोध किया.’
मनु महाराज, डीआईजी, मुंगेर

दानिश ने पूछताछ में बताया कि आसिफ उससे हथियार लेने आया था. उसके साथ रिया भी आई थी. रिया घर से स्कूटी पर निकली थी. इसी दौरान यह हत्याकांड हुआ. पुलिस ने मर्डर में इस्तेमाल की गई गन और गला दबाने वाले कपड़े को भी बरामद कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया और आसिफ दोनों ने कोटा में मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी साथ में की थी. इसके बाद से रिया दिल्ली में रहती थी. वहीं मुंगेर का ही रहने वाला आसिफ फिलहाल लखनऊ में रहता था. दोनों छुट्टियों में घर आए थे.

पढ़ें ये भी: ताजमहल की बजाय अब अक्षरधाम आते हैं विदेशी पर्यटक: केंद्रीय मंत्री

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Sep 2019,11:13 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT