Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रोहणी कोर्ट में फायरिंग पर CJI ने जताई चिंता, HC के मुख्य न्यायाधीश से की बात

रोहणी कोर्ट में फायरिंग पर CJI ने जताई चिंता, HC के मुख्य न्यायाधीश से की बात

"हां, सुरक्षा में चूक हुई है और हम निश्चित रूप से इस पर गौर करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे".

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
<div class="paragraphs"><p>चीफ जस्टीस ऑफ इंडिया- एनवी रमणा</p></div>
i

चीफ जस्टीस ऑफ इंडिया- एनवी रमणा

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टीस (CJI) एन वी रमणा ने शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट में हुई फायरिंग पर गहरी चिंता जताई है, जहां तीन गैंगस्टर की मौत हो गई थी. चीफ जस्टिस एन वी रमणा ने इस घटना के संबंध में दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीएन पाटिल से बात की और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और बार दोनों से बात करने की सलाह दी है कि अदालत का कामकाज प्रभावित ना हो.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही कोर्ट के कैंपस और वहां के अधिकारियों की सुरक्षा के मामले की सुनवाई चल रही है.

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्र के हवाले से कहा कि रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को हुई फायरिंग के मद्देनजर मामले को अगले हफ्ते प्राथमिकता दी जा सकती है.

इस बीच हाईकोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि "हाईकोर्ट ने इससे पहले एक विस्तृत रिपोर्ट रोहिणी कोर्ट से मांगी हुई है. एक प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हुई है और यह विचाराधीन है".

"हां, सुरक्षा में चूक हुई" : दिल्ली पुलिस कमिश्नर

एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का कहना है कि "वकीलों के वेश में दो लोगों ने अदालत के अंदर गैंगेस्टर जितेंद्र गोगी पर गोलियां चला दीं. हमारे पुलिस के जवान वहां मौजूद थे और उन्होंने जवाबी कार्रवाई भी की, दो हमलावरों को मार भी गिराया. हां, सुरक्षा में चूक हुई है और हम निश्चित रूप से इस पर गौर करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे".

एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहां-

अभी मामले की जांच होने दीजिए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, मैं इस चूक को बर्दाश्त नहीं करूंगा. अदालत की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
राकेश अस्थाना, दिल्ली पुलिस कमिश्नर

अस्थाना ने आगे बताया कि घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी. मामले को आगे की जांच के लिए क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष पहुंचे पुलिस मुख्यालय

रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर जितेंद्र मान गोगी की गोलीबारी के बाद दिल्ली कोर्ट परिसर में सुरक्षा समीक्षा पर चर्चा करने के लिए बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष राकेश शेरावत अन्य अधिकारियों के साथ दिल्ली सीपी राकेश अस्थाना से मिलने दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे.

दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर पूरी सुरक्षा व्यवस्था को अपग्रेड कर दिया जाएगा. वह हमसे फिर मिलेंगे.
राकेश शेरावत, अध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ दिल्ली

उन्होंने कहा कि सुरक्षा चूक पर विस्तृत चर्चा हुई, उठाए गए मुद्दों- मेटल डिटेक्टर काम नहीं कर रहे, कैमरा काम नहीं कर रहा, गैर-सतर्क सुरक्षा कर्मचारी जैसी बातों पर सीपी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. हमने उनसे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचने के लिए जवाबदेही तय करने को कहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Sep 2021,08:38 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT