advertisement
SDM Nisha Napit Murder: 29 जनवरी को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शाहपुर SDM की मौत मामले में पुलिस ने हैरानकरनेवाला खुलासा किया है. बालाघाट DIG ने बताया कि एसडीएम निशा नापित की हत्या उनके पति ने की है. पुलिस ने SDM के पति को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की धारा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
रविवार यानी 28 जनवरी को डिंडोरी जिले के शाहपुर अनुभाग की SDM निशा नापित की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. सूचना पर कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे और सोमवार यानी 30 जनवरी को मृतक एसडीएम का पोस्टमार्टम कराया गया.
पति मनीष ने शुरू में पुलिस को बताया कि निशा उपवास कर रही थी और फल खाने के बाद वह बीमार पड़ गई. उन्होंने यह भी कहा कि जब निशा की नाक से खून बह रहा था तो वह उसे अस्पताल ले गए, जिसके बाद कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई.
एसडीएम का शरीर नीला पड़ता देख पुलिस को संदेह हुआ कि यह हत्या का मामला है.
पुलिस अधीक्षक (SP) अखिल पटेल ने कहा...
एसडीएम की बहन की शिकायत के बाद पुलिस ने मनीष को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीआईजी बालघाट ने बताया "एक दुखद घटना हुई है, जिसमें शाहपुर एसडीएम निशा नापित शर्मा की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई थी. डिंडोरी पुलिस ने एसडीएम की मौत का खुलासा एसपी के नेतृत्व में किया है."
आगे बोलते हुए डीआईजी ने कहा, SDM निशा नापित शर्मा की शादी साल 2020 में ग्वालियर निवासी मनीष शर्मा से हुई थी. तभी से उनका पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण था, क्योंकि उनका पति मनीष लगातार उन्हें प्रताड़ित करता था और उनकी सर्विस बुक सहित बैंक खाते और अन्य जगह नॉमिनेशन में अपना नाम दर्ज कराना चाहता था. वे पति पर भरोसा भी नही करती थी, इसलिए लगातार उसे टालती रही. कुछ दिन पहले ही मनीष यहां आया था.
(इनपुट- अब्दुल वसीम अंसारी, एमपी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)