advertisement
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स की बेरहमी से हत्या ने हर किसी को हैरान कर दिया है. मृतक की पहचान लखीबर सिंह के रूप में हुई है. लखबीर सिंह की उम्र 35 साल बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, लखबीर सिंह पंजाब का रहने वाला था और मजदूरी करता था.
लखबीर सिंह के माता-पिता की मौत हो चुकी है और परिवार में एक बहन है. लखबीर सिंह की तीन बेटियां हैं, जो अपनी मां के साथ रहती हैं.
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने सिंघु बॉर्ड पर हुई हत्या की निंदा की है. SKM ने कहा, "इस घटना के दोनों पक्षों का संयुक्त किसान मोर्चा से कोई संबंध नहीं है. हम ये मांग करते हैं कि इस हत्या के आरोप की जांच कर दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दी जाए."
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सोनीपत के डीएसपी हंसराज ने कहा, "सुबह पांच बजे थाना कुंडली में सूचना मिली थी किसान आंदोलन के पास स्टेज के पास शव लटकाया गया है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर गई और देखा कि हाथ कटे हैं और बैरिकेड पर बॉडी लटकी हुई थी. अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है."
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पिछले एक साल से केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. हजारों की संख्या में किसान यहां अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)