advertisement
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्रेन से 3 लोगों प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार किया. ये लोग दिल्ली के लिए ट्रेन में सवार हुए थे. दरअसल इन लोगों को पुलिस ने संदिग्ध समझकर हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी जम्मू-कश्मीर से इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. स्थानीय पुलिस की मदद से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि तीनों से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दावा किया है कि इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) के तीन कथित आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. पकड़े गए आतंकियो ने पुलिस को बताया है कि शारदा यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने आतंकी संगठन आईएस जॉइन कर लिया है. एहतेशाम बिलाल सोफी नाम का यह युवक लगातार कई स्टूडेंट्स के संपर्क में है. पुलिस के मुताबिक बिलाल नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी से 28 अक्टूबर को भाग गया था. जिसके बाद बंदूक पकड़े आईएसजेके के झंडे के साथ उसकी कुछ फोटो सामने आईं थी. पुलिस इस मामले के कई लिंक जोड़कर इसकी जांच में जुटी है.
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में चोर बताकर एक ऑटोरिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. अन्य दो लोगों को भी चोरी के शक में पीटा गया. पुलिस के मुताबिक भीड़ का शिकार हुए अविनाश कुमार के ऑटो में दो लोग बैठे थे, कुछ ही देर बाद दोनों ने उसे इंतजार करने को कहा और रिक्शे से उतर गए. इस बीच अविनाश भी उतरकर कुछ ही दूरी पर चला गया. वापस आने पर देखा कि भीड़ उन दोनों को पीट रही है जो उसके रिक्शे पर सवार थे. लेकिन तभी भीड़ में से किसी ने अविनाश की तरफ इशारा कर कहा कि यही इनका सरदार है. जिसके बाद भीड़ ने पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने महरौली इलाके से खतरनाक गिरोह नीटू डाबोदिया के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी. पुलिस के मुताबिक, कापसहेड़ा के रहने वाले राहुल शर्मा (28) नाम के व्यक्ति को महरौली के जैन मंदिर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर नीटू डाबोदिया और बबलू घोघा का एक करीबी बदमाश महरौली इलाके में आने वाला है. इसके बाद ट्रैप बिछाकर उसे दबोच लिया गया. बताया जा रहा है कि उसके पास से एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)