Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तूतीकोरिन पुलिस कस्टडी में मौत:’लाठियां खून से रंग गईं, CCTV गायब’

तूतीकोरिन पुलिस कस्टडी में मौत:’लाठियां खून से रंग गईं, CCTV गायब’

28 जून को मजिस्ट्रेट ने साथनकुलम पुलिस स्टेशन में 15 घंटे बिताए, जिससे वो पुलिसवालों के बयान दर्ज कर सकें

स्मिता टी के
क्राइम
Published:
जयराज (58) और उनके बेटे इमैनुएल बेनिस (31) को 19 जून की पूरी रात को पीटा गया
i
जयराज (58) और उनके बेटे इमैनुएल बेनिस (31) को 19 जून की पूरी रात को पीटा गया
(Photo: Altered by Quint Hindi)

advertisement

जयराज (58) और उनके बेटे इमैनुएल बेनिस (31) को 19 जून की पूरी रात को कथित तौर पर पुलिस स्टेशन में पीटा गया, जिससे लाठियों और टेबल पर खून के धब्बे लग गए.

कोविलपट्टी के मजिस्ट्रेट एमएस भारतीदासन ने मद्रास हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को 3 पेज की रिपोर्ट सौंपी है. इसमें तूतीकोरिन में जयराज और बेनिस की मौत से जुड़ी भयानक जानकारी दी गई हैं.

इस मामले में महिला हेड कॉन्सटेबल भी एक प्रत्यक्षदर्शी हैं. साथनकुलम पुलिस स्टेशन से यही एक मात्र शख्स हैं जिन्होंने 19 जून की रात को पुलिस स्टेशन में क्या हुआ था ये बताया है.

जयराज और उसके बेटे बेनिस को इसलिए गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी मोबाइल की दुकान खोल रखी थी. गिरफ्तारी के दूसरे दिन ही बाप और बेटे दोनों की मौत हो गई. कथित तौर पर दोनों को पुलिस कस्टडी में बुरी तरह मारा गया.

28 जून को मजिस्ट्रेट ने साथनकुलम पुलिस स्टेशन में 15 घंटे बिताए, जिससे वो पुलिसवालों के बयान दर्ज कर सकें और इस केस से जुड़े सबूत इकट्ठा कर सकें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस की जांच में बाधा डालने की कोशिश

द क्विंट उस रिपोर्ट तक पहुंचा जो मजिस्ट्रेट ने हाईकोर्ट को सौंपी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक कॉन्सटेबल अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए थे और जो कुछ हुआ वो लोग बताने से बच रहे थे. महिला पुलिसकर्मी ने पहचान छुपाए रखने की शर्त पर बताया कि कैसे जयराज और बेनिस को रात भर पीटा गया और लाठियों-टेबल पर खून के धब्बे थे. महिला पुलिसकर्मी ने मजिस्ट्रेट से कहा कि वो जल्द से जल्द लाठी वगैरह को जब्त करें क्योंकि कथित तौर पर कुछ लोग सबूत मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. मजिस्ट्रेट के मुताबिक इतना सब होने के बाद भी पुलिस वालों ने गवाहों को डराने की कोशिश की.

पुलिस ने किया असभ्य व्यवहार

जब जांच करने आए मजिस्ट्रेट ने पुलिसवालों से अपनी लाठी पेश करने के लिए कहा तो उन्होंने बात को अनसुना कर दिया और उन्होंने असभ्य व्यवहार किया. एक पुलिस वाले से लाठी पेश करने के लिए कहा गया तो वो पुलिस स्टेशन कूदकर भाग गया.

पुलिस स्टेशन से सीसीटीवी फुटेज गायब

जब मजिस्ट्रेट ने पुलिस स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की कोशिश की तो उन्हें 19 जून का कोई वीडियो डाटा नहीं मिला. मजिस्ट्रेट ने बताया कि- कोर्ट के सिस्टम ऑफिसर के द्वारा हार्डडिक्स की जांच की गई तो ये पता चला कि हार्ड डिस्क में पर्याप्त (1TB) जगह है. इसमें इस तरह से सेटिंग की गई है कि ये हर दिन डाटा उड़ा देती है. मजिस्ट्रेट ने अपनी रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि जब वो पुलिस स्टेशन में जांच कर रहे थे तो पुलिस ऑफिसर ने अच्छा व्यवहार नहीं किया और उन्होंने कई बार धमकाने की भी कोशिश की.

परिवार-दोस्तों ने दर्ज कराए अपने बयान

मजिस्ट्रेट ने अपना कैंप ऑफिस तिरुचेंडुर के गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर लिया. वहां उन्होंने करीब 12 लोगों के बयान दर्ज किए, जिनमें बेनिस के परिवारवाले दोस्त शामिल थे.

परिवारवालों ने क्विंट को बताया कि वो काफी संतुष्ट हैं जिस तरीके से मजिस्ट्रेट सबूतों को लेकर पेश आए हैं. मजिस्ट्रेट ने परिवारवालों से कहा- 'मेरे पास कोई कारण नहीं है कि वो आरोपियों को बचाएं. इसलिए मैं कोशिश करूंगा की मैं सच बोलूं. इसलिए आप कोऑपरेट कीजिए और जो कुछ हुआ है वो बताइए'.

परिवार वालों का कहना है कि पुलिस वालों ने इस मामले में साइको की तरह व्यवहार किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT