advertisement
यूपी के संतकबीरनगर जिले धनघटा (Dhanghata)थाना क्षेत्र में रेप सर्वाइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सर्वाइवर द्वारा दिए गए बयान एवं पीड़िता के पिता द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर धनघटा पुलिस ने आरोपी अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय युवती घर के पीछे 9 अप्रैल रात करीब11:30 बजे घायल अवस्था में मिली. जिसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
परंतु हालत में सुधार न आने पर उसे डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया. इलाज के 2 दिन बाद जब उसे होश आया तो उसने एक बयान दे दिया और उस बयान में उसने साफ-साफ बताया कि परसा खुर्द गांव निवासी प्रमोद चौधरी पुत्र लालमन चौधरी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर अचेत अवस्था में उसे उसके घर के पीछे रात करीब 11:30 बजे फेंक दिया गया.
पहले तो परिजनों को लगा कि वो गिरकर घायल हुई है. लेकिन जैसे ही उसका बयान सामने आया तो परिजनों ने तत्काल धनघटा थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की. वहीं पीड़िता ने बयान के बाद अपना दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जहां शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया तो वहीं मृतका के पिता द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 302 व 376 के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी अभियुक्त उक्त प्रमोद को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि मृत्यु से पहले पीड़िता द्वारा दिए गए बयान एवं मृतक के पिता द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर धनघटा पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी प्रमोद कुमार को हिरासत में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान आने वाले सभी तथ्यों पर कार्यवाही की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)