advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास और 50 अन्य महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गोंडा जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. धमकी शुक्रवार को पुलिस हेल्पलाइन 112 पर व्हाट्सएप पर एक संदेश भेजकर दी गई थी.
गौतम पल्ली पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और मुख्यमंत्री के आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई. पकड़े गए दोनों युवक भाई हैं, जिनकी पहचान राजा बाबू और मुकेश के रूप में हुई है. उन्हें इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पकड़ा गया.
बता दें कि 12 जून को 112 के WhatsApp नंबर पर मुख्यमंत्री आवास समेत 50 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और छानबीन शुरू हो गई. अब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)