advertisement
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश तिवारी उर्फ जिप्पी तिवारी के इकलौते बेटे वैभव तिवारी के दो हत्यारोपियों को पुलिस ने मंगलवार को जाल बिछा कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह और सूरज शुक्ला को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब दोनों सरेंडर करने कोर्ट आए थे.
वैभव तिवारी की पिछले रविवार देर रात लखनऊ के हजरतगंज स्थित कसमंडा हाउस के बाहर लेन-देन को लेकर हुई बहस के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह और सूरज शुक्ला की गिरफ्तारी करने की कोशिश कर रही थी. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए 20-20 हजार रुपये के इनाम का भी ऐलान किया था.
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया, "आरोपियों को हजरतगंज कोतवाली लाया गया है. उनसे पूछताछ कर हत्या में इस्तेमाल 0.32 बोर की पिस्तौल बरामद करने की कोशिश की जा रही है."
दिल्ली में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एक ब्रांच से सीबीआई ने मंगलवार को दो अधिकारियों को हिरासत में लिया है. उन्हें एक कंपनी के सावधि ऋण के 90 करोड़ रपये के मूलधन को कथित तौर पर माफ करने के चलते हिरासत में लिया गया है क्योंकि इससे बैंक को 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
बैंक अधिकारियों के अलावा सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में चेन्नई की कंपनी क्वाइटेग्रा सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड, कंपनी के चेयरमैन वी. शंकर रमण, गैर-कार्यकारी चेयरमैन मेलवेटिल पद्मनाभन, पूर्णकालिक निदेशक वी श्रीरमण और स्वतंत्र निदेशक कामाक्षी शंकर रमण, आर कल्याणरमण और जी वेंकटराजुलू का नाम भी दर्ज किया है. सीबीआई का कहना है कि एसबीआई ने ये लोन अकाउंट आंध्रा बैंक से 2014 में लिया था.
बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में मंगलवार को अज्ञात लुटेरों ने धावा बोलकर चार लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद पहुंची पुलिस लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, सरौन गांव स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के खुलते ही चार-पांच हथियारबंद लुटेरे अंदर घुसे और उन्होंने हथियारों के बल पर बैंक कर्मचारियों, ग्राहकों को बंधक बना लिया. लुटेरों ने बैंक के खजांची को अपने कब्जे में लेने के बाद बैंक का सेफ खुलवाया.
लुटेरों ने सेफ और काउंटर पर रखे करीब चार लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लुटेरों ने बैंक में आए ग्राहकों से भी करीब 52 हजार रुपये लूट लिए. जमुई के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छोपमारी की जा रही है और जिले की सीमा सील कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है.
सीबीआई कोर्ट ने अमेठी यूनिवर्सिटी में केरल के छात्र की स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत के मामले में तीन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश दिया है. सीबीआई की विशेष अदालत में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट पेश की थी, जिसके बाद मंगलवार को गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया. अदालत के आदेश पर अब तीन छात्रों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा. मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को होगी.
बता दें, केरल निवासी जस्टिन जेवियर अमेठी यूनिवर्सिटी नोएडा में साल 2009 में बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र था. तीन सितंबर को यूनिवर्सिटी के स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान उसकी मौत हो गई थी. छात्र को कैलाश अस्पताल ले जाया गया था, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण चोट लगना बताया गया था. इसके बाद छात्र के पिता ने केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मामले की जांच सीबीआई कोर्ट से कराए जाने की मांग की थी.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को 10,000 रुपये के इनामी अपराधी देवेंद्र को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी आठ साल से हत्या और जान लेवा हमले के आरोप में तलाशा जा रहा था. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया, "दिसंबर 2009 में बड़गांव थाना के ग्राम बहेड़ा निवासी संजीव कुमार के पिता देशराज की सिसोना जमालपुर के सामने उसी के गांव के रहने वाले पांच आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं संजीव कुमार पर जान से मारने की नियत से फायर किया था. इस मामले में बड़गांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था."
बबलू ने कहा कि इस मामले में आरोपी रहे देवेंद्र की गिरफ्तारी नहीं होने पर उस पर 10,000 रुपये के इनाम का ऐलान किया गया था. बड़गांव पुलिस ने मंगलवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर आरोपी देवेंद्र को बड़गांव टैंपो स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)