advertisement
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में एक बाद बाद कई आरोपी पुलिस के हाथ लगते जा रहे हैं. बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई गैंगस्टर अशरफ के 2 गुर्गों को 10 मार्च की दोपहर एसओजी टीम ने बिथरी चैनपुर से गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी पुलिस दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. आरोपियों के पास से तीन मोबाइल मिले हैं. पुलिस उनकी कॉल डिटेल निकाल रही है. बताया जा रहा है दोनों आरोपियों की जेल में वीआईपी की तरह एंट्री होती थी.
बता दें उनके आधार कार्ड पर कई अन्य लोगों की मुलाकात भी अशरफ से कराई जाती थी. इसके साथ यह भी पता चला है कि दोनों गुर्गों की जेल में तैनात कुछ लोगों से अच्छी सेटिंग थी. इसके चलते वह बिना रोक टोक जेल के अंदर तक जाया करते थे. बिना आईडी के भी वीआईपी की तरह अशरफ से घंटों मुलाकात करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
जेल में लगे कैमरों से कई लोगों की पहचान सामने आई है. बता दें मामले की जांच कर रही एसआईटी ने जेल में लगे सीसीटीवी को चेक करके वहां का डीवीआर कब्जे में लिया है. बताया जा रहा है कि इन सीसीटीवी में कई संदिग्ध लोगों के फोटो मिले है. पुलिस उनके बारे में साक्ष्य जुटा रही है. माना जा रहा है इस मामले में पुलिस जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है.
बता दें इसी बीच जेल के बाहर अशरफ का पान खाते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो जिला जेल के बाहर का बना हुआ है. इस वीडियो में कई लोग अशरफ से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. अशरफ वहां पर पान खा रहा है. इस वीडियो को फरवरी में सोशल मीडिया पर लोड किया गया है. पान खाने का यह अंदाज साबित करता है कि अशरफ को जेल में कितनी सुविधाएं मिलती होंगी.
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि अशरफ के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच के लिए खास टीम बनाई गई है. फिलहाल पुलिस की टीम कई और लोगों की तलाश में जूट गई है. साथ ही एसपी सिटी राहुल भाटी के नेतृत्व में गठित टीम शुक्रवार को अशरफ के साले सद्दाम और एसपी नेता लल्ला गद्दी की तलाश में बारादरी थाना क्षेत्र के फाइक इनक्लेब में पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी के साथ वहां के कुछ डीवीआर कब्जे में ले लिए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने उनके घरो को सीज कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)