advertisement
प्रयागराज (Prayagraj) के चर्चित उमेश पाल शूटआउट (Umesh pal Murder) मामले में आरोपी अतीक अहमद के करीबियों पर प्रशासन का एक्शन एक बार फिर देखने को मिला है.
गुरुवार, 23 मार्च को प्रयागराज प्रशासन ने अतीक के साढ़ू इमरान जई की करीब 300 बीघा अवैध प्लाटिंग की बाउंड्री ध्वस्त कर दी. उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफियाओं के खिलाफ ये पांचवा एक्शन है.
प्रशासन ने इमरान की जिस जमीन पर कार्रवाई की है वो करेली और धूमनगंज थाने के अंतर्गत बख्शी मोड़ा में आती है. बताया जा रहा है कि इस जमीन का कुछ हिस्सा सरकार का है और कुछ गांव वालों का. प्रशासन के अनुसार, इस जमीन पर बिना लेआउट के प्लॉटिंग कराई गई थी, जिसे प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया. इस जमीन का पूरा रकबा भी कृषि भूमि के रूप में दर्ज है.
PDA के अधिकारियों ने बताया कि बख्शी मोढा में अतीक अहमद की अलीना सिटी में 3 साइट्स हैं, जिस पर पहले ही बुलडोजर की कार्यवाही की गई थी. इतना ही नहीं, सैदपुर में अतीक के एकाउंटेंट माफिया असाद अहमद की भी अवैध प्लाटिंग पर करवाई की गई है.
अतीक अहमद के कई और करीबी प्रशासन के निशाने पर हैं. तरीमुद्दीन नाम के एक गुर्गे की बख्शी गांव में अवैध प्लॉटिंग है. यहां भी प्रशासन ने कार्रवाई की है. गुर्गे अशरफ और जावेद का रावतपुर इलाके में अवैध निर्माण है. मोहम्मद फारूक उर्फ बीड़ी की लखनपुर में अवैध प्लॉटिंग है. जिन इलाकों में 23 मार्च को एक्शन पूरा नहीं हो पाया वहां आज यानी 24 मार्च को कार्रवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)