Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेठी में दलित ग्राम प्रधान के पति को जिंदा जलाया,3 आरोपी गिरफ्तार

अमेठी में दलित ग्राम प्रधान के पति को जिंदा जलाया,3 आरोपी गिरफ्तार

परिवार का आरोप है कि राजनीतिक दुश्मनी के कारण बदमाशों ने कथित तौर पर जलाकर मार डाला

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
i
null
null

advertisement

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दर्दनाक वाकया सामने आया है. दलित ग्राम प्रधान के पति को बदमाशों ने जलाकर मार डाला. परिवार का आरोप है कि राजनीतिक दुश्मनी के कारण बदमाशों ने हत्या कर दी है. वह गुरुवार की देर रात बंदोइया गांव के बाहरी इलाके में आग की लपटों में घिरे पाए गए थे और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बुरी तरह से जले होने के कारण शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान 50 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई है.

स्मृति ईरानी ने सख्त कार्रवाई के लिए कहा

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मौजूदा तनाव को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात की है और मामले में सख्त कार्रवाई के लिए कहा है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के परिवारवालों ने जली हुई हालात में ही बयान रिकॉर्ड कर लिया था, जिसमें अर्जुन, 5 लोगों के नाम ले रहे थे.

उनकी पत्नी छोटका, जो कि ग्राम प्रधान हैं, ने कहा कि उनके पति किसी काम से बाहर गए थे और गुरुवार की देर रात तक घर नहीं लौटे.उन्होंने कहा, "हमें फिर जानकारी दी गई कि उन्हें गांव के बाहर सुनसान जगह पर आग के हवाले कर दिया गया. यह राजनीतिक रंजिश के कारण किया गया है."

(इनपुट- IANS से भी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT