advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत जिले से दिल दहला देने वाली देने वाली घटना सामने आई है. यहां कोल्हू में काम करने वाली 18 वर्षीय युवती को छेड़छाड़ का विरोध करने पर कथित तौर पर खौलते कड़ाहे में ढकेल दिया गया. घटना में युवती गंभीर रूप से झुलस गई है और उसे इलाज के लिए दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में एडमिट कराया गया हैं. इस मामले में पुलिस ने कोल्हू मालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
FIR के मुताबिक, युवती के भाई ने कहा कि उसके परिवार के सदस्य धनौरा सिल्वरनगर गांव में एक कोल्हू पर लेवर का काम करते थे. 27 दिसंबर को उसकी बहन कोल्हू पर काम रही थी तभी आरोपी कोल्हू मालिक प्रमोद और सहयोगी राजू और संदीप ने उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने कथित तौर पर जातिसूचक गालियां दी और उसकी बहन को गर्म कड़ाहे ढकेल दिया.
सर्वाइवर का आधे से ज्यादा शरीर जल गया है. उसके पैर और हाथ गंभीर रूप से झुलस गए हैं. अस्पताल में उसका इलाज जारी है.
सर्वाइवर के भाई की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने हत्या के प्रयास, एक महिला पर हमला करने और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
सीओ विजय चौधरी ने कहा, "दिनांक 30.12.2023 को थाना बिनौली में एक मामला संज्ञान में आया है, जहां एक महिला ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर की रहने वाली है और धनोरा सिल्वर नगर में कोल्हू में काम करती थी. वहां तीन व्यक्तियों ने उसके साथ छेड़खानी की और उसके विरोध करने पर उसे कोहलू की कड़ाहे में धकेल दिया गया. इस संबंध में तुरंत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)