Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी : भ्रष्टाचार के आरोप पर CM योगी का एक्शन, 2 IPS सस्पेंड

यूपी : भ्रष्टाचार के आरोप पर CM योगी का एक्शन, 2 IPS सस्पेंड

योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के आरोप में दो आइपीएस अफ सरों का नाम आने पर उन्हें सोमवार को निलंबित कर दिया.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
भ्रष्टाचार के आरोप में पर योगी का एक्शन,2 IPS सस्पेंड
i
भ्रष्टाचार के आरोप में पर योगी का एक्शन,2 IPS सस्पेंड
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के आरोप में दो आइपीएस अफ सरों का नाम आने पर उन्हें सोमवार को निलंबित कर दिया. उत्तर प्रदेश के पशु पालन विभाग में करोड़ों के टेंडर घोटाला के आरोपी जेल में हैं. घोटाला करने वालों के मददगार दो वरिष्ठ आइपीएस अफ सरों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निलंबित कर दिया है. आइपीएस अफ सर दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन को पशु पालन घोटाले में शामिल लोगों की मदद करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. यह दोनों अधिकारी प्रदेश में डीआइजी के पद पर तैनात हैं. आईपीएस दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे, जिस पर कार्रवाई की गई है.

कौन हैं ये दोनों अधिकारी?

गृह विभाग ने बयान जारी कर इनके निलंबन की पुष्टि की है. दिनेश चंद्र दुबे डीआइजी रूल्स एंड मैन्युअल और अरविंद सेन डीआईजी पीएसी आगरा जोन के पद पर तैनात हैं. अरविंद सेन तत्कालीन एसपी सीबी सीआईडी थे. जिन पर आरोपियों के साथ मिलीभगत कर व्यापारी को धमकाने का आरोप है. दिनेश चंद्र दुबे पर एक शातिर अपराधी से 144 बार पैसे की लेनदेन को लेकर बातचीत का आरोप है. इसी आरोप में उनको निलंबित किया गया है.

गृह विभाग के अनुसार दिनेश चन्द्र दुबे के सम्बन्ध में यूपीसिडको नोडल एजेन्सी के अन्तर्गत कस्तूरबा हॉस्टल, शिवगढ, बछरावां, रायबरेली एवं सादाबाद में बिल्डिंग बनवाने का ठेका तथा बरेली एवं कौशाम्बी में बस अड्डा एवं लखनऊ में दिव्यांगो की बिल्डिंग बनवाने के ठेके दिलाने एवं उससे होने वाले लाभ सम्बन्धी शिकायत प्राप्त हुई थी. पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी अरविन्द सेन, पशुपालन विभाग में कूट रचित कर ठगी किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Aug 2020,03:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT