advertisement
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार को एक दंपत्ति ने एक पुलिस थाने के बाहर खुद को आग लगा ली. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. दंपति ने एक स्थानीय बाहुबली के खिलाफ शिकायत पर कथित तौर पर पुलिस की बेरुखी के बाद यह कदम उठाया.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शायद दंपत्ति के बेटे ने शूट किया है, जो बैकग्राउंड में चिल्लाता सुना जा रहा है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुरुष और महिला खुद को आग लगा रहे हैं और पुलिस अधिकारी लपटों को कंबल से बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया जाता है.
व्यक्ति की पहचान जुगेंद्र के रूप में की गई है. वह और उनकी पत्नी सत्यपाल नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई की मांग को लेकर कई बार पुलिस थाने गए. दंपति ने कथित तौर पर अपनी शिकायत में कहा है कि सत्यापाल उन्हें परेशान कर रहा है.
एडीजी अजय आनंद ने अरोपी पुलिस इंस्पेक्टर नागर को सस्पेंड कर दिया है. नागर के खिलाफ पहले ही बहुत-सी शिकायतें हैं. मथुरा के पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मामले की जांच और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)