Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मथुरा | ‘घर में घुसकर की मारपीट, लड़की को दूसरी मंजिल से फेंका’

मथुरा | ‘घर में घुसकर की मारपीट, लड़की को दूसरी मंजिल से फेंका’

Mathura Rural पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात की है घटना

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: iStock)

advertisement

उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में कथित तौर पर 3 तीन लोगों ने एक 17 वर्षीय लड़की के घर में घुसकर मारपीट की और फिर आरोपियों ने लड़की को बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से फेंक दिया.

मथुरा ग्रामीण के एसपी श्रीश चंद्र के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात छाता इलाके में हुई जिसके बाद जिला पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्रकारों से बात करते हुए लड़की के बड़े भाई ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपी उनकी बहन को करीब एक साल से परेशान कर रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने मंगलवार को बताया,

  • ''बीती रात करीब 8 बजे हमारे पिता को एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने पूछा कि कौन बोल रहा है और लोकेशन जानने की कोशिश की. हमारे पिता ने कहा कि वह छाता से बोल रहे हैं और उन्होंने फोन करने वाले को अपना नाम बताया.''
  • ''कुछ ही देर में, तीन लोग मोटरसाइकिल पर आए और हमारे घर में घुस गए. उन्होंने मेरी मां और बहन सहित मेरे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. उनमें से दो मेरी बहन को जबरन दूसरी मंजिल पर ले गए और उसे बालकनी से फेंक दिया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई.''

इस मामले में पुलिस ने पड़ोस से सीसीटीवी फुटेज हासिल किया है, जो कथित तौर पर लड़की को घर के बाहर सड़क पर गिरते हुए दिखाता है.

लड़की के पिता ने बताया, ''वह (लड़की) एक निजी अस्पताल में भर्ती है और उसकी रीढ़ की हड्डी और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. उसकी हालत नाजुक है.''

मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि वे सोमवार रात को ही स्थानीय थाने आए थे लेकिन उनसे अगले दिन आने के लिए कहा गया.

हालांकि, मथुरा ग्रामीण के एसपी का कहना है कि लड़की के परिवार के सदस्य ने मंगलवार सुबह स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की, जिसके बाद FIR दर्ज की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT