Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कानपुर:पुलिस टीम के सामने ही हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा ले गए उसके साथी

कानपुर:पुलिस टीम के सामने ही हिस्ट्रीशीटर को छुड़ा ले गए उसके साथी

पुलिस को जानकारी मिलने के बाद सादी वर्दी में नौबस्ता थाने की टीम यहां पहुंची थी.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Updated:
UP: कानपुर में पुलिस टीम के सामने ही अपराधी को छुड़ा ले गए साथी
i
UP: कानपुर में पुलिस टीम के सामने ही अपराधी को छुड़ा ले गए साथी
null

advertisement

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस टीम के सामने ही कई मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर को भगा ले जाने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कानपुर के नौबस्ता थाने की पुलिस अपराधी को सरकारी गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रही है, वहीं करीब 10 की संख्या में दूसरे अराजक तत्व हैं जो धक्कामुक्की करते दिख रहे हैं. इस दौरान इन बदमाशों की पुलिस से झड़प साफ-साफ देखी जा सकती है. ये अराजक तत्व, आरोपी को भगा ले जाने में कामयाब हुए.

ये घटना कानपुर के नौबस्ता के उस्मानपुर इलाके की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक स्थानीय नेता के द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होने हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह आया हुआ था. पुलिस को जानकारी मिलने के बाद सादी वर्दी में नौबस्ता थाने की टीम यहां पहुंचे. लेकिन वो पुलिस कस्टडी में आने के बाद भी फरार हो गया.

गेस्टहाउस के पास मनोज सिंह नाम के बदमाश के होने की सूचना मिली. उसे अरेस्ट करने के लिए नौबस्ता थाने की टीम सादे कपड़े में वहां पहुंची. जैसे ही कस्टडी में लेकर उसे सरकारी गाड़ी में बिठाना का प्रयास किया. उस दौरान इस अपराधी के 10-15 साथी पहुंच आए है और हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस से बदसलूकी की गई. पुलिस इन बदमाशों से बातचीत कर रही थी कि वो मुजरिम को पीछे से लेकर भाग गए. इस मुजरिम समेत वहां मौजूद सभी अपराधियों के खिलाफ नौबस्ता थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. टीमें बना दी गई हैं और अब उन्होंने पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है.
कानपुर पुलिस

स्थानीय नेता का आ रहा है नाम

इस पूरे मामले में एक स्थानीय नेता का नाम भी सामने आ रहा है, आरोप है कि उस नेता ने मनोज सिंह को अपने एक कार्यक्रम में बुलाया था और उसके कार्यकर्ताओं ने ही मनोज सिंह को छुड़ाया है. हालांकि, पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में किसी भी नेता का नाम तक नहीं लिया है. फरार अपराधी का नाम लेती ही नजर आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jun 2021,07:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT