advertisement
यूपी (UP) के नोएडा (Noida) में गार्डन गैलेरिया मॉल स्थित 'लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स' बार में टीवी सीरियल रामायण का डब वीडियो चलाने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है. पुलिस ने नोएडा फ्रेंचाइजी के मालिक और मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर धारावाहिक का डब वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद कई लोगों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, बार में चल रही पार्टी के दौरान का है. जहां एक बड़े से स्क्रिन पर रामायण सीरियल में दिखाए गए राम-रावण युद्ध के संवाद को डब करके दिखाया गया है. संवाद की जगह उस सीन पर एक ट्रैक सेट किया गया है, जिसपर लोग झूमते दिख रहे हैं. एडिशनल एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि,
इस मामले में नोएडा सेक्टर-39 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि धारा 153 (A) (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना और सद्भाव बिगाड़ना) और 295 (A) (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीजे फरार है, उसकी लोकेशन चेन्नई बताई गई है.
इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक, पब माणक और उनकी पत्नी द्वारा चलाया जाता है. पुलिस ने कहा कि वे मंगलवार सुबह उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर सकते हैं या उसे जांच में शामिल होने के लिए कह सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)