Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Noida के बार में चला रामायण का डब वीडियो, FIR दर्ज, मालिक सहित 2 लोग गिरफ्तार

Noida के बार में चला रामायण का डब वीडियो, FIR दर्ज, मालिक सहित 2 लोग गिरफ्तार

Noida Bar Viral Video: मामला गार्डन गैलेरिया मॉल स्थित 'लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स' बार का है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>Noida के बार में चला रामायण का डब वीडियो</p></div>
i

Noida के बार में चला रामायण का डब वीडियो

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

advertisement

यूपी (UP) के नोएडा (Noida) में गार्डन गैलेरिया मॉल स्थित 'लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स' बार में टीवी सीरियल रामायण का डब वीडियो चलाने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है. पुलिस ने नोएडा फ्रेंचाइजी के मालिक और मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया पर धारावाहिक का डब वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद कई लोगों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

क्यों बढ़ा विवाद?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, बार में चल रही पार्टी के दौरान का है. जहां एक बड़े से स्क्रिन पर रामायण सीरियल में दिखाए गए राम-रावण युद्ध के संवाद को डब करके दिखाया गया है. संवाद की जगह उस सीन पर एक ट्रैक सेट किया गया है, जिसपर लोग झूमते दिख रहे हैं. एडिशनल एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि,

"सोमवार सुबह से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जो गार्डन गैलेरिया मॉल स्थित लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स बार का बताया जा रहा है. इस वीडियो में प्रसिद्ध सीरियल रामायण के कुछ पात्रों को दर्शाया गया है और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है."

FIR दर्ज, 2 लोग गिरफ्तार

इस मामले में नोएडा सेक्टर-39 थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि धारा 153 (A) (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना और सद्भाव बिगाड़ना) और 295 (A) (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीजे फरार है, उसकी लोकेशन चेन्नई बताई गई है.

इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक, पब माणक और उनकी पत्नी द्वारा चलाया जाता है. पुलिस ने कहा कि वे मंगलवार सुबह उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर सकते हैं या उसे जांच में शामिल होने के लिए कह सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT