advertisement
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कोरोना के बीच हो रही इस शादी में दुल्हा-दूल्हन और आसपास के लोग बिना मास्क के खड़े हैं. इतना ही नहीं स्टेज पर चढ़ने से पहले दुल्हन फायरिंग कर हर्ष मनाती भी नजर आईं. अब दुल्हन पर शादी में फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया है. प्रतापगढ़ के एसपी आकाश तोमर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और रिवॉल्वर सीज किया जाएगा, लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा.
घटना शनिवार को जिले के जेठवाड़ा क्षेत्र के लक्ष्मण का पुरवा गांव की है. दुल्हन रूपा पांडे, दूल्हे गिरिजा शंकर पांडे के साथ वरमाला के लिए मंच पर चढ़ रही थी. अचानक उसने अपने चाचा की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और हवा में फायरिंग कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में शादी और दूसरे समारोह के दौरान फायरिंग में कई लोगों की जान गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)