advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. एक पिता ने पहले अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या की, फिर उसका शव जंगल में फेंक दिया. पिछले तीन महीनों से परिवार बेटी के गायब होने का नाटक करता रहा. लेकिन आखिरकार पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. नरसैना थाना पुलिस ने युवती का कंकाल बरामद कर लिया है. साथ ही हत्या के आरोप में पिता सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस कंकाल का डीएनए परीक्षण भी कराने की बात कह रही है.
दरअसल, बुलंदशहर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के जीवनपुरा गांव की रहने वाली युवती काजल की हत्या जून महीने में की गई थी. लेकिन वारदात को छिपाने के लिए मृतका के परिवारवालों ने उसके गायब होने की झूठी कहानी रची थी. परिवारवालों का कहना था कि उनकी बेटी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. इसके बाद परिजन काजल को तलाश करने का नाटक करते रहे.
9 सितंबर को नरसेना थाना क्षेत्र के जंगलों में एक मानव कंकाल बरामद हुआ जो युवती का प्रतीत हो रहा था और कंकाल के गले में कपड़ा बंधा हुआ था.
स्याना के सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि, "नरसेना थाना क्षेत्र के जंगलों से बरामद हुए अज्ञात मानव कंकाल का डीएनए परीक्षण की तैयारी चल रही थी तभी जानकारी मिली कि खानपुर थाना क्षेत्र से एक युवती 3 महीने से लापता है. जब मामले की गंभीरता से जांच की और युवती के परिजनों को बुलाया और उनसे सख्ती से पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हुआ".
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिता ने जून में ही अपनी बेटी का साथियों के साथ मिलकर कत्ल कर जंगल में फेंक दिया था. बताया जाता है कि युवती दो बार पहले भी घर से अचानक गायब हो गई थी. युवती के बार-बार गायब होने पर परिजन उसके चाल चलन पर शक करने लगे थे.
सूत्रों की मानें तो पिता ने अपने साथियों के साथ साजिश रच कर बेटी को ठिकाने लगाने की वारदात को अंजाम दिया. सूत्रों का कहना है कि तीसरी बार लापता हुई बेटी जब मिल गई तो उसे कार में बैठाया और घर पहुंचने के बजाए घने जंगलों में ले गए. वहां पर उसके दुपट्टे से गला घोंटकर युवती की हत्या कर दी और उसका शव फेंक दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)