Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर चंदा लेने के आरोप में 5 गिरफ्तार 

राम मंदिर की फर्जी वेबसाइट बनाकर चंदा लेने के आरोप में 5 गिरफ्तार 

पुलिस ने मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आधार कार्ड भी बरामद किए हैं

आईएएनएस
क्राइम
Published:
पुलिस ने  मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आधार कार्ड भी बरामद किए हैं
i
पुलिस ने मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आधार कार्ड भी बरामद किए हैं
(फोटो: @ShriRamTeerth)

advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर सेल ने राम जन्मभूमि ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Trust) के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाने और बेगुनाहों से करोड़ों रुपये ठगने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जीबी नगर से नई दिल्ली निवासी आशीष गुप्ता, नवीन कुमार, सुमित कुमार, अमित झा और सूरज गुप्ता को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आधार कार्ड भी बरामद किए हैं. प्राथमिकी सबसे पहले 30 जनवरी को अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य अनिल कुमार मिश्रा ने राम जन्मभूमि थाने में दर्ज कराई थी.

मिश्रा ने आरोप लगाया था कि मूल वेबसाइट के समान एक नकली वेबसाइट बनाई और इसमें वित्तीय दान के लिए एक क्यूआर कोड भी था. कोड एक तेजवीर सिंह के नाम पर दर्ज था.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यह मामला पिछले महीने उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर सेल को स्थानांतरित कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक साइबर सेल त्रिवेणी सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि गिरोह बिहार से संचालित हो रहा था और इसके अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए जल्द ही एक टीम भेजी जाएगी.

सिंह ने कहा, "हमने डेटा एनालिटिक्स सहित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य का उपयोग करके मामले पर काम किया." राम मंदिर के लिए भक्तों का चंदा सीधे आरोपियों के खातों में जा रहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT