advertisement
यूपी विधानसभा के सामने बीजेपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने वाली महिला ने दम तोड़ दिया है. महिला ने मंगलवार को खुद को आग लगा लिया था, वहां मौजूद मीडियाकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया.बाद में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लखनऊ पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस नेता आलोक प्रसाद को उकसाने के आरोप में हिरासत में लिया है,
महाराजगंज जिले की रहने वाली मृतक महिला ने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद एक दूसरे धर्म के युवक से शादी की थी. महिला ने पुलिस को बताया था कि उसका दूसरा पति सऊदी अरब में रहता है और महिला के ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं. महिला ने आरोप लगाया था कि महाराजगंज थाने में उसने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इंसाफ के लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती थी, लेकिन मुलाकात न होने से निराश होकर महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया.
अब पुलिस सूत्रों का दावा है कि महिला ने जहां खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी आलोक का लोकेशन उसी जगह के पास था. ये भी कहा जा रहा है कि आलोक महिला के संपर्क में भी था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)