Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉरेंस विरोधी गैंग का हिस्सा, हरियाणा के 19 वर्षीय योगेश की इंटरपोल को तलाश, कितना इनाम?

लॉरेंस विरोधी गैंग का हिस्सा, हरियाणा के 19 वर्षीय योगेश की इंटरपोल को तलाश, कितना इनाम?

Yogesh Kadian: योगेश जब 17 साल का था तभी फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका भाग गया था.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>लॉरेंस विरोधी गैंग का हिस्सा, हरियाणा के 19 वर्षीय योगेश की इंटरपोल को तलाश, कितना इनाम?</p></div>
i

लॉरेंस विरोधी गैंग का हिस्सा, हरियाणा के 19 वर्षीय योगेश की इंटरपोल को तलाश, कितना इनाम?

फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

हरियाणा (Haryana) के 19 साल के एक युवक योगेश कादियान पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) जारी करके आपराधिक साजिश और हत्या के कई प्रयासों के आरोप लगाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, योगेश कादियान बंबीहा गैंग का हिस्सा है और दो साल पहले अमेरिका चला गया था.

बंबीहा गैंग लॉरेंस बिश्नोई का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है और यह अमेरिका से ऑपरेट करता है. योगेश को अत्याधुनिक हथियारों का एक्सपर्ट माना जाता है. जानकारी के अनुसार, योगेश जब 17 साल का था तभी फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका भाग गया था.

अपने नोटिस में, इंटरपोल ने योगेश पर "आपराधिक साजिश, हत्या का प्रयास, एक सामान्य इरादे के लिए कई कई लोगों का काम करना, प्रतिबंधित हथियार, गोला-बारूद रखने और उपयोग करने" का आरोप लगाया है.

कादियान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के अलावा जानकारी देने के लिए 1.5 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है.

कौन है योगेश कादियान?

इंटरपोल ने जो जानकारी साझा की उसके अनुसार, योगेश का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी गांव में हुआ था. उसकी उम्र मात्र 19 साल है. उसके बाएं हाथ पर तिल का निशान है. लंबाई 1.72 मीटर, वजन- 70 किलोग्राम है. वो हिंदी के अलावा अंग्रेजी भी बोल लेता है.

योगेश एक शार्प शूटर भी है. उसके पास आधुनिक हथियारों को चलाने का हुनर है. पुलिस के अनुसार योगेश कादियान दिल्ली के दाऊद के नाम से मशहूर नीरज बवाना के करीबी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के काफी नजदीक रहा है. योगश जिस बंबीहा गैंग का सदस्य है उसके तार सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं.

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, योगेश के खालिस्तानी आतंकियों से भी संबंध हैं. खालिस्तानी कनेक्शन की जांच के लिए हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारत में उनके घर और ज्ञात ठिकानों पर छापेमारी की थी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बंबीहा गैंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म करने के साथ अमेरिका और कनाडा में अपना प्रभुत्व स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रेड कॉर्नर नोटिस का क्या मतलब है?

रेड कॉर्नर नोटिस इंटरपोल के सदस्य देशों के बीच एक तरह का समझौता है, जिसके तहत संबंधित देश की पुलिस या कानून प्रवर्तन एजेंसियां, प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी प्रक्रिया होने तक किसी व्यक्ति को खोजती और अस्थायी रूप से हिरासत में रखती हैं.

इससे पहले, इंटरपोल ने गैंगस्टर हिमांशु उर्फ ​​भाऊ के खिलाफ सभी सदस्य देशों को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. माना जाता है कि वो भी विदेश में रह रहा है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में अहमदाबाद जेल में है, जिसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है. बिश्नोई सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में भी आरोपी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT