advertisement
हरियाणा (Haryana) के 19 साल के एक युवक योगेश कादियान पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) जारी करके आपराधिक साजिश और हत्या के कई प्रयासों के आरोप लगाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, योगेश कादियान बंबीहा गैंग का हिस्सा है और दो साल पहले अमेरिका चला गया था.
बंबीहा गैंग लॉरेंस बिश्नोई का प्रतिद्वंद्वी माना जाता है और यह अमेरिका से ऑपरेट करता है. योगेश को अत्याधुनिक हथियारों का एक्सपर्ट माना जाता है. जानकारी के अनुसार, योगेश जब 17 साल का था तभी फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका भाग गया था.
अपने नोटिस में, इंटरपोल ने योगेश पर "आपराधिक साजिश, हत्या का प्रयास, एक सामान्य इरादे के लिए कई कई लोगों का काम करना, प्रतिबंधित हथियार, गोला-बारूद रखने और उपयोग करने" का आरोप लगाया है.
कादियान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के अलावा जानकारी देने के लिए 1.5 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है.
इंटरपोल ने जो जानकारी साझा की उसके अनुसार, योगेश का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी गांव में हुआ था. उसकी उम्र मात्र 19 साल है. उसके बाएं हाथ पर तिल का निशान है. लंबाई 1.72 मीटर, वजन- 70 किलोग्राम है. वो हिंदी के अलावा अंग्रेजी भी बोल लेता है.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, योगेश के खालिस्तानी आतंकियों से भी संबंध हैं. खालिस्तानी कनेक्शन की जांच के लिए हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारत में उनके घर और ज्ञात ठिकानों पर छापेमारी की थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बंबीहा गैंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म करने के साथ अमेरिका और कनाडा में अपना प्रभुत्व स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है.
रेड कॉर्नर नोटिस इंटरपोल के सदस्य देशों के बीच एक तरह का समझौता है, जिसके तहत संबंधित देश की पुलिस या कानून प्रवर्तन एजेंसियां, प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी प्रक्रिया होने तक किसी व्यक्ति को खोजती और अस्थायी रूप से हिरासत में रखती हैं.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में अहमदाबाद जेल में है, जिसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है. बिश्नोई सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में भी आरोपी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)