advertisement
मुंबई के 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की भी शुरुआत खराब रही। टीम ने पहली ही गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गंवा दिया। गायकवाड़ को डेनियल सैम्स ने तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। उनके बाद मिचेल सैंटनर क्रीज पर आए। वहीं, रॉबिन उथप्पा क्रीज पर मौजूद थे।
वहीं, डेनियल सैम्स ने अपने दूसरे ओवर में सैंटनर का विकेट झटका। उन्हें उनादकट के हाथों कैच कराया। सैंटनर ने नौ गेंदों में 11 रन बनाए। उनके बाद अंबाती रायुडू क्रीज पर आए।
वहीं, मुंबई के तेज गेंदबाज रायली मेरेडिथ का पहला ओवर काफी महंगा साबित हुआ। उनके इस ओवर में उथप्पा ने दो चौके लगाए और कुल 9 रन बटोरे।
पॉवर प्ले में सीएसके ने दो विकेट खोकर 46 रन बनाए।
उनादकत के ओवर में चेन्नई ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। रॉबिन उथप्पा 25 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उथप्पा ब्रेविस के हाथों कैच थमा बैठे। उनके बाद आक्रामक बल्लेबाज शिवम दुबे क्रीज पर आए।
डेनियल सैम्स ने तीसरे ओवर में तीसरा विकेट झटका। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर शिवम दुबे को ईशान किशन के हाथों कैच कराया। विकेट के पीछे किशन ने अपनी बाईं तरफ डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा। दुबे 14 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद रविंद्र जडेजा क्रीज पर आए।
हालांकि जडेजा भी अपना बल्ले से चमत्कार नहीं दिखा पाए। वह आठ गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रायली मेरेडिथ ने तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। उनके बाद एमएस धोनी क्रीज पर आए और ड्वेन प्रेटोरियस के साथ पारी को संभाला।
19वें ओवर में मुंबई की जीत जयदेव उनादकत के हाथों में थी लेकिन टीम ने यह मैच भी गंवा दिया। उन्होंने इस दौरान पहली गेंद पर सीएसके को एक और झटका दिया। प्रेटोरियस ने 14 गेंदों पर 22 रन बनाए। उनके बाद ब्रावो क्रीज पर आए। इस दौरान धोनी क्रीज पर मौजूद थे और टीम को 17 रन की जरूरत थी।
आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने एक छक्का जड़ा। चौथी गेंद पर चौका लगाया। टीम को अब दो गेंद में 6 रन की जरूरत थी। पांचवीं गेंद पर उन्होंने दो रन बनाए और जयदेव की आखिरी गेंद पर धोनी ने चौका लगाकर मैच को सीएसके की झोली में डाल दिया। इस दौरान टीम ने सात विकेट खोकर 156 रन बनाए और इस जीत के साथ सीजन में टीम ने दूसरी जीत हासिल की।
मुंबई ने भी अच्छी गेंदबाजी की। टीम के गेंदबाज डेनियल सैम ने चार विकेट झटके। वहीं, जयदेव ने दो विकेट झटके और रिले ने एक विकेट झटका। टीम का यह सातवां मैच था, जिसे भी टीम ने गंवा दिया।
--आईएएनएस
एचएमए/एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)