Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चतुष्कोणीय सीरीज : इंडिया-बी ने द.अफ्रीका-ए को 30 रन से हराया

चतुष्कोणीय सीरीज : इंडिया-बी ने द.अफ्रीका-ए को 30 रन से हराया

चतुष्कोणीय सीरीज : इंडिया-बी ने द.अफ्रीका-ए को 30 रन से हराया

IANS
न्यूज
Published:
चतुष्कोणीय सीरीज : इंडिया-बी ने द.अफ्रीका-ए को 30 रन से हराया
i
चतुष्कोणीय सीरीज : इंडिया-बी ने द.अफ्रीका-ए को 30 रन से हराया
null

advertisement

अलुर (कर्नाटक), 23 अगस्त (आईएएनएस)| प्रसिद्ध कृष्णा (49/4) और कप्तान मनीष पांडे (नाबाद 95) के शानदार अर्धशतक के दम पर इंडिया-बी ने चतुष्कोणीय सीरीज के एक मैच में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका-ए को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 30 रन से हरा दिया। इंडिया-बी ने यहां केएससीए स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 47.3 ओवर में 231 रन पर रोक दिया और फिर 40.3 ओवर में पांच विकेट पर 214 रन बनाकर मैच जीत लिया।

मैच में जब पहली बार बारिश आई तो इंडिया-बी को 45 ओवर में 220 का संशोधित लक्ष्य दिया गया। लेकिन जब दूसरी बार बारिश आई तो इंडिया-बी की टीम वास्तविक लक्ष्य से 30 रन आगे थी।

पांडे ने 105 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया। शुभमन गिल ने 46 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 42, इशान किशन ने 24 और केदार जाधरव ने 23 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए डेन पेटरसन ने दो जबकि सिसांदा मागला, तबरेज शमसी और सेनुरन मुथुसामी ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका-ए ने 47.3 ओवर में 231 रन का स्कोर बनाया। सेनुरन मुथुसामी ने 73 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 55, फरहान बेहारदियन ने 57 गेंदों पर चार चौकों की बदौलजत 43 रन का योगदान दिया।

इंडिया-बी ओर से श्रेयस गोपाल ने 42 रन पर तीन विकेट जबकि सिद्धार्थ कौल, नवदीप सैनी और दीपक हुड्डा को एक-एक विकेट मिला।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT