Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जल्द खत्म हो जाएगी कैश की कमीः आरबीआई गवर्नर

जल्द खत्म हो जाएगी कैश की कमीः आरबीआई गवर्नर

गर्वनर उर्तिज पटेल ने कहा- असामान्य नकदी डिपॉजिट कराने वालों पर नजर रख रही हैं एजेंसियां

अंशुल तिवारी
न्यूज
Updated:


भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल (फोटो: quinthindi)
i
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल (फोटो: quinthindi)
null

advertisement

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा है कि कैश की कमी से पैदा हुए हालातों को जल्दी ही सामान्य कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद कैश को लेकर लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब हालात बहुत जल्द ही सामान्य हो जाएंगे.

ग्रामीण इलाकों में भी हालात सामान्य करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. 
<b>उर्जित पटेल, आरबीआई गवर्नर</b>

साथ ही पटेल ने कहा कि खातों में असामान्य नकदी जमा कराने वालों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और फाइनेंसियल इंटेलीजेंस यूनिट जैसी एजेंसियां नजर रख रही हैं.

इससे पहले पटेल ने वित्तीय मामलों पर संसद की स्टैंडिंग कमेटी को बताया था कि नोटबंदी के बाद से लेकर अबतक सिस्टम में 9.2 लाख रुपये की नई करेंसी पहुंच चुकी है.

बीते साल 8 नवंबर को पीएम मोदी ने कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए नोटबंदी का ऐलान किया था. इसके बाद 500 और 1000 रुपये के नोटों के रूप में सिस्टम में मौजूद 14.6 लाख करोड़ की राशि अमान्य हो गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Jan 2017,03:48 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT