Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cyrus Mistry Dies: कंट्रोल खोने पर कार की टक्कर, पुलिस ने बताया कैसे हुआ हादसा?

Cyrus Mistry Dies: कंट्रोल खोने पर कार की टक्कर, पुलिस ने बताया कैसे हुआ हादसा?

साइरस मिस्त्री के साथ कार में 4 लोग सवार थे, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Cyrus Mistry Dies: कंट्रोल खोने पर कार की टक्कर, पुलिस ने बताया कैसे हुआ हादसा?</p></div>
i

Cyrus Mistry Dies: कंट्रोल खोने पर कार की टक्कर, पुलिस ने बताया कैसे हुआ हादसा?

फोटोः क्विंट

advertisement

साइरस मिस्त्री की मौत पर पुलिस का बयान सामने आया है. पालघर पुलिस ने बताया, साइरस मिस्त्री के मृत्यु के मामले में प्राथमिक अनुमान है कि कार चालक ने नियंत्रण खो दिया. साइरस मिस्त्री का पार्थिव शरीर कासा के एक सरकारी अस्पताल में है. पुलिस द्वारा प्रक्रिया के अनुसार एक दुर्घटना मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज की जा रही है.

देवेंद्र फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, हैरान और गहरा दुख दिया. डीजीपी से बात की और विस्तृत जांच के निर्देश दिए.

सूर्या नदी पर बने पुल में टकराई थी गाड़ी

पुलिस अधिकारी ने बतायाकिदुर्घटना अपराह्न लगभग 3.15 बजे हुई. मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई की ओर जा रहे थे. यह हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ. ऐसा लग रहा है कि यह एक दुर्घटना है. 54 साल के साइरस मिस्त्री के निधन पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर दुख जताया है.

बता दें, साइरस मिस्त्री अपनी मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई की यात्रा कर रहे थे. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई,जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT