advertisement
पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित हमलावर भाग चुके थे।
हालांकि अंचल अधिकारी (सीओ) सदर हेमंत कुमार और पुरकाजी कोतवाली प्रभारी एक आरोपी को हिरासत में लेने में कामयाब रहे।
राम बाबू की शिकायत के आधार पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने आस मोहम्मद, दानिश, मोनीश, शबनम, मुकर्रम, जंबू, पिंडू और अकील के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं।
इस बीच, तनाव को और बढ़ने से रोकने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
--आईएएनएस
पीटी/एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)