advertisement
मुंबई ब्लास्ट के आरोपी और देश के मोस्ट वॉन्टेड डॉन की तीन प्रॉपर्टी को नीलाम कर दिया गया है. ये तीनों ही प्रॉपर्टी मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में हैं. प्रॉपर्टी को मुंबई के ही सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने खरीदा है. नीलामी स्मगलर एंड एक्सचेंज मैन्यूप्युलेट (साफीमा) के तहत की गई.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई में मौजूद संपत्ति की नीलामी की शुरुआती कीमत 5.5 करोड़ रखी गई थी. इस नीलामी के लिए देशभर के 10 निवेशकों ने आवेदन किया था. इनमें से तीन संपत्तियों को सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने 11.5 करोड़ में खरीद लिया है.
मुंबई में नीलाम होने वाली दाऊद की 6 प्रॉपर्टी हैं. इसमें होटल रौनक अफरोज, डांबर बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाउस भी शामिल है. इनमें से होटल रौनक अफरोज की नीलामी साल 2015 में भी हुई थी. उस वक्त इसे पत्रकार बालाकृष्णन ने 30 लाख रुपये भरने के बाद ऊंची बोली लगाकर नीलामी अपने नाम कर ली थी. लेकिन बाद में 3.98 करोड़ की बकाया रकम न भर पाने की वजह से नीलामी रद्द हो गई थी.
दाऊद की मुंबई के भिंडी बाजार स्थित तीन प्रॉपर्टी को सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने खरीदा ह. यह ट्रस्ट भिंडी बाजार में पुनर्वास परियोजना पर काम कर रहा है. इस ट्रस्ट ने नीलामी में दाऊद का होटल रौनक अफरोज, शबनम गेस्ट हाउस और डांबर बिल्डिंग खरीद ली है. ट्रस्ट ने 11.5 करोड़ रुपये में दाऊद की प्रॉपर्टी खरीदी हैं. इनमें से शबनम गेस्ट हाउस 3.52 करोड़, होटल रौनक अफरोज 4.53 करोड़ और डांबरवाला बिल्डिंग 3.53 करोड़ रुपये में बिकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)