Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दाऊद की प्रॉपर्टी हुई नीलाम, इतने करोड़ में बिकी

दाऊद की प्रॉपर्टी हुई नीलाम, इतने करोड़ में बिकी

9 करोड़ में बिकीं दाऊद की तीन प्रॉपर्टी

द क्विंट
न्यूज
Updated:
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम
i
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम
(फाइल फोटोः Twitter)

advertisement

मुंबई ब्लास्ट के आरोपी और देश के मोस्ट वॉन्टेड डॉन की तीन प्रॉपर्टी को नीलाम कर दिया गया है. ये तीनों ही प्रॉपर्टी मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में हैं. प्रॉपर्टी को मुंबई के ही सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने खरीदा है. नीलामी स्मगलर एंड एक्सचेंज मैन्यूप्युलेट (साफीमा) के तहत की गई.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मुंबई में मौजूद संपत्ति की नीलामी की शुरुआती कीमत 5.5 करोड़ रखी गई थी. इस नीलामी के लिए देशभर के 10 निवेशकों ने आवेदन किया था. इनमें से तीन संपत्तियों को सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने 11.5 करोड़ में खरीद लिया है.

होटल रौनक अफरोज फिर हुआ नीलाम

मुंबई में नीलाम होने वाली दाऊद की 6 प्रॉपर्टी हैं. इसमें होटल रौनक अफरोज, डांबर बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाउस भी शामिल है. इनमें से होटल रौनक अफरोज की नीलामी साल 2015 में भी हुई थी. उस वक्त इसे पत्रकार बालाकृष्णन ने 30 लाख रुपये भरने के बाद ऊंची बोली लगाकर नीलामी अपने नाम कर ली थी. लेकिन बाद में 3.98 करोड़ की बकाया रकम न भर पाने की वजह से नीलामी रद्द हो गई थी.

SBUT ने खरीदीं भिंडी बाजार की तीन प्रॉपर्टी

दाऊद की मुंबई के भिंडी बाजार स्थित तीन प्रॉपर्टी को सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने खरीदा ह. यह ट्रस्ट भिंडी बाजार में पुनर्वास परियोजना पर काम कर रहा है. इस ट्रस्ट ने नीलामी में दाऊद का होटल रौनक अफरोज, शबनम गेस्ट हाउस और डांबर बिल्डिंग खरीद ली है. ट्रस्ट ने 11.5 करोड़ रुपये में दाऊद की प्रॉपर्टी खरीदी हैं. इनमें से शबनम गेस्ट हाउस 3.52 करोड़, होटल रौनक अफरोज 4.53 करोड़ और डांबरवाला बिल्डिंग 3.53 करोड़ रुपये में बिकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Nov 2017,01:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT