advertisement
दिल्ली नगर निगम के 23 अप्रैल को होने वाले चुनावों के फौरन बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण के अपनी 12,000 फ्लैटों वाली नई आवासीय योजना लाने की उम्मीद है. अधिकतर फ्लैट रोहिणी, द्वारका, नरेला, वसंत कुंज और जसोला में हैं. 10 हजार फ्लैट 2014 की योजना के खाली पड़े हैं जबकि 2000 अन्य फ्लैट हैं.
इस योजना को फरवरी में ही लॉन्च किये जाने की तैयारी थी लेकिन कुछ छोटे मोटे आधारभूत कामों जैसे संपर्क सड़कों का निर्माण और कुछ फ्लैटों के पास स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम अभी चल ही रहा है.
लेकिन डीडीए के सामने खरीदारों को लेकर एक बड़ी चुनौती है. दरअसल पिछली बार लकी ड्रॉ में 10 हजार मकान खाली पड़े रह गए थे. जिनके नाम से लॉटरी निकली थी उन्होंने या तो घर नहीं लिया या फिर उनके दस्तावेज पूरे नहीं थे. अब डीडीए इस कोशिश में है कि उसे इस बार असल खरीदार ही मिले.
फॉर्म्स की बिक्री और लोन के लिए डीडीए ने दो नए बैकों ICICI और कैनरा बैंकों से भी करार किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)