advertisement
ओडिशा के कोरापुट जिले में एक लैंडमाइन ब्लास्ट में सशस्त्र सीमा बल के 8 जवान शहीद हो गए. यह ब्लास्ट कोरापुट जिले के सुनकी के पास बुधवार को हुआ. इस ब्लास्ट में 5 जवान घायल हो गए. घायलों में से 3 की हालत गंभीर है.
सशस्त्र बल के जवान ड्राइविंग ट्रेनिंग लेने अंगुल जा रहे थे.
बता दें, ओडिशा में दो सप्ताह बाद पंचायत चुनाव होने वाले हैं. मलकानगिरी जिले में नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.
ओडिशा के डीजीपी केबी सिंह ने कहा है कि- घटना को लेकर केस रजिस्टर कर लिया गया है. यह एक नक्सली अटैक हो सकता है.
ऐसे में इस ब्लास्ट के तार नक्सली संगठनों से जुड़ी होने की आशंका जताई जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)