Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi की हवा में सुधार,लेकिन अब भी बेहद खराब श्रेणी में

Delhi की हवा में सुधार,लेकिन अब भी बेहद खराब श्रेणी में

दिल्ली में गुरुवार को हवा की गुणवत्ता में और सुधार हुआ लेकिन यह अभी भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है।

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में गुरुवार को हवा की गुणवत्ता में और सुधार हुआ लेकिन यह अभी भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार सुबह 303 था, जबकि पीएम 10 का स्तर 195 या मध्यम था।

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब और 401 और 500 गंभीर माना जाता है।

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भी गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है जिससे हवा की गुणवत्ता में और सुधार हो सकता है।

आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार में अहम योगदान दिया है।

इस बीच, नोएडा और गुरुग्राम में एक्यूआई में भी सुधार हुआ है और यह क्रमश: 309 (बहुत खराब) और 144 (मध्यम) रहा।

--आईएएनएस

एसकेके/एसकेपी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT