Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली की हवा हुई फिर खराब, 321 दर्ज किया गया एक्यूआई

दिल्ली की हवा हुई फिर खराब, 321 दर्ज किया गया एक्यूआई

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा बेहत खराब, 321 दर्ज किया गया एक्यूआई

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता मंगलवार सुबह बेहद खराब श्रेणी में बनी रही और गुणवत्ता सूचकांक 321 के स्तर पर दर्ज किया गया।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार सुबह बेहद खराब श्रेणी में 321 दर्ज किया गया। पर्यावरण में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों की सांद्रता क्रमश: बहुत खराब और मध्यम श्रेणी के तहत क्रमश: 321 और 196 दर्ज की गई।

एसएएफएआर के पूवार्नुमान के अनुसार, बुधवार को एक्यूआई बढ़कर 310 पर पहुंचने के साथ मामूली सुधार के साथ शहर की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।

विशेष रूप से, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है। इसके अलावा, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को संतोषजनक, 101 और 200 के बीच एक्यूआई को मध्यम, 201 और 300 के बीच एक्यूआई को खराब, 301 और 400 के बीच एक्यूआई को बहुत खराब और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है।

इस बीच, हवा की गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए, संशोधित जीआरएपी के संचालन के लिए उप-समिति ने रविवार को स्टेज-1 और स्टेज-2 के तहत सभी कार्रवाई के अलावा, दिल्ली-एनसीआर में तत्काल प्रभाव से जीआरएपी (ग्रेप) के स्टेज-3 को लागू किया।

इसके आधार पर, दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से दिल्ली के एनसीटी में बीएस-3, पेट्रोल और बीएस-4, डीजल एलएमवी (4 पहिया वाहन) के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया।

एसएएफएआर प्रणाली के अनुसार, मंगलवार सुबह पूसा, लोधी रोड और मथुरा रोड का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब और खराब श्रेणी में क्रमश: 324, 303 और 266 दर्ज किया गया।

दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 352 पर दर्ज वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। जबकि गुरुग्राम की समग्र वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब श्रेणी के तहत एक्यूआई 321 दर्ज किया गया।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT