Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP से पैसा लेकर दिल्ली का कूड़ा UP ही में डंप?गाजियाबाद में 9 ट्रक जब्त-FIR दर्ज

UP से पैसा लेकर दिल्ली का कूड़ा UP ही में डंप?गाजियाबाद में 9 ट्रक जब्त-FIR दर्ज

गाजियाबाद की मेयर सुनीता दयाल ने MCD दिल्ली के ऐसे 9 ट्रक पकड़े हैं, जिनमें दिल्ली से कूड़ा भरकर लाया जा रहा था.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>गाजियाबाद में पकड़े गए दिल्ली MCD के ट्रक&nbsp;</p></div>
i

गाजियाबाद में पकड़े गए दिल्ली MCD के ट्रक 

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

दिल्ली (Delhi) का कूड़ा (Garbage) उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद (Ghaziabad) में डाला जा रहा था. पुलिस ने 9 दिल्ली MCD के ट्रक पकड़े हैं, जिनमें कूड़ा भरकर लाया गया था. इस मामले में गाजियाबाद में गार्बेज फैक्ट्री चलाने वाली कंपनी पर आरोप लगा है, जिसके कहने पर ये ट्रक कथित तौर पर दिल्ली से यहां लाए जाते थे.

कैसे पकड़ में आया मामला

मेयर सुनीता दयाल ने बताया काफी समय से उन्हें सूचनाएं मिल रही थीं कि दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डंप किया जा रहा है. शुक्रवार, 30 जून को टीम के साथ उन्होंने नंदग्राम थाना क्षेत्र के गांव मोरटा स्थित गार्बेज फैक्ट्री का निरीक्षण किया. यहां पर एमसीडी दिल्ली के 9 कूड़े से भरे ट्रक खड़े पाए गए. तुरंत मेयर ने पुलिस को बुलाकर इन 9 ट्रकों को जब्त करवा दिया.

गार्बेज कंपनी की मिलीभगत से हो रहा था कूड़े का निस्तारण

मोरटा में गार्बेज फैक्ट्री का संचालन जिरॉन कंपनी करती है. ये कंपनी दिल्ली से आने वाले इन ट्रकों की तुलाई अपनी फैक्ट्री साइट पर अपने खर्चे पर कराती थी और फिर कूड़ा निस्तारण के बाद इसका खर्च भी गाजियाबाद नगर निगम से वसूला जाता था. आरोप लग रहा है कि दिल्ली का कूड़ा भी यहां निस्तारित करके गाजियाबाद नगर निगम को रोजाना मोटा चूना लगाया जा रहा था.

बता दें कि ये कंपनी हर महीने कूड़ा निस्तारण के नाम पर गाजियाबाद नगर निगम से करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपए वसूलती है.

पुलिस ने दिल्ली MCD के 9 ट्रक पकड़े है.

(फोटो-क्विंट हिंदी)

पूरे मामले पर पुलिस ने क्या कहा

ACP रवि कुमार सिंह ने बताया, आज 30 जून थाना नंदग्राम में नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एमके सिंह ने एक एप्लीकेशन दी. इसमें कूड़ा निस्तारण कंपनी जिरॉन द्वारा कूड़ा निस्तारण में हुई अनियमितता के संबंध में बताया गया है. मामले में कंपनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT