advertisement
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को भलस्वा लैंडफिल में आग लगने के मामले में उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
आग मामले की जांच के बाद, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने गुरुवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को रिपोर्ट सौंपी।
उन्होंने अपनी रिपोर्ट में एमसीडी की ओर से लापरवाही का आरोप लगाया है। मंत्री गोपाल राय ने डीपीसीसी जांच रिपोर्ट के आधार पर जुर्माना लगाया है।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां अभी भी काम कर रही हैं। गोपाल राय ने बुधवार को नगर निगम में भ्रष्टाचार को शहर में लैंडफिल पर लगातार आग लगने का एक कारण बताया।
बता दें उत्तरी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल में मंगलवार को भीषण आग लग गई थी। इसी के साथ, पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर इस साल आग लगने की तीन घटनाएं हुई हैं।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)