Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi: कालकाजी मंदिर में सिंगर बी प्राक के प्रोग्राम में गिरा मंच, 1 की मौत- 17 घायल

Delhi: कालकाजी मंदिर में सिंगर बी प्राक के प्रोग्राम में गिरा मंच, 1 की मौत- 17 घायल

B Praak ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ेल वीडियो शेयर कर हादसे पर दुख जताया है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Delhi के कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान मंच गिरा, 1 की मौत 17 घायल </p></div>
i

Delhi के कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान मंच गिरा, 1 की मौत 17 घायल

फोटो-PTI

advertisement

Delhi: दिल्ली के कालकाजी मंदिर के अंदर शनिवार, 28 जनवरी रात को एक "जगराता समारोह" के दौरान एक मंच गिरने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं 17 अन्य घायल हो गए. हादसे के वक्त फेमस सिंगर बी प्राक परफॉर्म कर रहे थे.

पुलिस ने कहा कि महिला को ऑटो में सवार दो लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. घायल लोगों को एम्स ट्रॉमा सेंटर, सफदरजंग अस्पताल और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसा कैसे हुआ?

हादसा शनिवार आधी रात को 'जगराता' के दौरान हुआ. इसमें मंदिर में देवता की पूजा के लिए पूरी रात जागरण, गीत, नृत्य और पूजा शामिल होती है. कार्यक्रम में जब बी प्राक परफॉर्म कर रहे थे तो उत्साहित होकर कई लोग मंच पर चढ़ गए. मंच भारी वजन सहन करने में विफल रहा और ढह गया.

कालकाजी मंदिर के पुजारी, सुनील सनी ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा...

"कल कालकाजी मंदिर में 23वां वार्षिक 'जागरण' था. प्रमुख गायक और बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे. जब बी प्राक पहुंचे, तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. किनारे पर एक मंच था और उस पर बहुत सारे लोग इकट्ठा थे, जिसके परिणामस्वरूप वह गिर गया. कालकाजी मंदिर प्रशासन, पुलिस और स्वयंसेवकों ने स्थिति को संभाला और नुकसान को काफी हद तक कम कर दिया. मुख्य मंच नहीं ढहा बल्कि बगल में, भक्तों के बैठने के लिए बनाया गया एक मंच ढह गया था. वहां लगभग 30-50 हजार भक्त थे."

दक्षिणपूर्व दिल्ली के डीसीपी ने क्या कहा?

दक्षिणपूर्व दिल्ली के डीसीपी राजेश देव ने इस घटना पर कहा...

"आयोजकों ने इस कार्यक्रम का दायरा बढ़ा दिया है, जो 26 साल से कालकाजी मंदिर में होता आ रहा है. शनिवार की आधी रात को लगभग 1,500 से 1,600 लोग जमा हुए थे और कार्यक्रम आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी... कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था."

डीसीपी राजेश देव ने आगे कहा, आयोजकों और वीआईपी के परिवारों के बैठने की व्यवस्था के लिए मंदिर के अंदर मुख्य मंच के पास एक ऊंचा मंच बनाया गया था. चबूतरा लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बनाया गया था. घटना के बाद मंच के नीचे बैठे कुछ श्रद्धालु घायल हो गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिंगर बी प्राक ने क्या कहा?

बी प्राक ने बयान जारी कर घटना पर दुख जताया है. अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो में, उन्होंने इस घटना को "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और कहा कि पहली बार ऐसा कुछ उनके सामने हुआ है. बी प्राक ने वीडियो संदेश में आगे कहा, "मैं इससे बहुत दुखी हूं."

"मैं उम्मीद करता हूं सभी जल्द सही हो जायेंगे. आयोजकों को आगे से मैनेजमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है. हलांकि वे लोगों को बार बार पीछे जाने के लिए बोल रहे थे. पर ये आप सभी का मां के लिये और मेरे लिये प्यार है. पर इस दुनिया में जान से बढ़ कर कुछ भी नहीं है.
बी प्राक, गायक
कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 337, 304 ए, 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT