Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्लीः LG नजीब जंग ने दिया इस्तीफा, शिक्षा के क्षेत्र में लौटेंगे

दिल्लीः LG नजीब जंग ने दिया इस्तीफा, शिक्षा के क्षेत्र में लौटेंगे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ टकराव को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं नजीब जंग

अंशुल तिवारी
न्यूज
Updated:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उपराज्यपाल नजीब जंग (फोटोः Twitter)
i
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उपराज्यपाल नजीब जंग (फोटोः Twitter)
null

advertisement

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के साथ लंबे समय से चले आ रहे टकराव के बीच उप राज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा दे दिया है. जंग के कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उन्होंने केंद्र सरकार को इस्तीफा सौंप दिया है. उनके इस्तीफे की वजह नहीं बताई गई है.

केंद्र में कांग्रेसनीत गठबंधन सरकार के दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी नजीब जंग को 9 जुलाई, 2013 को दिल्ली का उपराज्यपाल बनाया गया था. इसके बाद मोदी सरकार ने कई राज्यों में राज्यपालों को बदलने के बावजूद उन्हें उनके पद पर बरकरार रखा था.

जंग के कार्यकाल के दौरान उनके कार्यालय और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच लगातार टकराव बना रहा. हालांकि, अभी जंग के इस्तीफे के पीछे की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. उप राज्यपाल नजीब जंग के इस्तीफा देने के बाद उप राज्यपाल दफ्तर से बयान जारी किया है.

बयान में कहा गया है- उप-राज्यपाल नजीब जंग ने भारत सरकार को इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मिली हर तरह की मदद और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. जंग ने अपने कार्यकाल खासकर दिल्ली में एक साल के राष्ट्रपति शासन के दौरान मिले सहयोग एवं स्नेह के लिए जनता का धन्यवाद किया. राष्ट्रपति शासन के दौरान जंग को जनता से सतत समर्थन मिला और इस वजह से दिल्ली में सहजता और आसानी से प्रशासन चलाने में मदद मिली.

जंग ने पिछले दो साल तक साथ काम करने के लिए दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रिया कहा है. जंग के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि, ‘‘जंग अपनी उस पहली पसंद की तरफ लौट रहे हैं जो कि शिक्षण है.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Dec 2016,04:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT