Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CM केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ करने वाले को BJP ने MCD चुनाव में दिया टिकट

CM केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ करने वाले को BJP ने MCD चुनाव में दिया टिकट

Delhi MCD: प्रदीप तिवारी को बीजेपी ने रमेश नगर से टिकट दिया है और वे बीजेपी के सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Delhi MCD: केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ करने वाले को BJP ने दिया टिकट</p></div>
i

Delhi MCD: केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ करने वाले को BJP ने दिया टिकट

फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट

advertisement

कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा दिए गए बयान के बाद उनके घर के सामने की गई, तोड़फोड़ में शामिल प्रदीप तिवारी (Pradeep Tiwari) को बीजेपी (BJP) ने एमसीडी चुनाव (MCD Poll) में उम्मीदवार के रूप में उतारा है. तोड़फोड़ के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदीप को गिरफ्तार भी किया गया था.

अपने प्रचार के दौरान प्रदीप ने कहा कि, “विरोध…, धरना प्रदर्शन और हिंदू समाज के लिए लड़ाई आगे आने वाले समय में भी जारी रहेगी… समाज के खिलाफ जहां कहीं भी गलत होगा वहां प्रदीप तिवारी जनता के साथ के साथ खड़ा मिलेगा.”

केजरीवाल के घर के सामने तोड़फोड़ के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें से एक प्रदीप था.

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि, "अब यह स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी गुंडा पैदा करती है और गुंडागर्दी और गुंडागर्दी करने वालों का सम्मान करती है."

एमसीडी चुनाव के लिए तिवारी को रमेश नगर वॉर्ड से मैदान में उतरा गया है. उन्होंने कहा कि, "आप झूठों और फासीवादियों की पार्टी है जो झूठ फैलाने के लिए जानी जाती है. लोग मुझे जो प्यार दे रहे हैं, उसके कारण वे मुझे 'गुंडा' कह रहे हैं. वह एक राजनीतिक विरोध था. हिंदू समाज के लिए मेरा प्यार और लड़ाई जारी रहेगी.”

बता दें कि, तिवारी बीजेपी द्वारा उतारे गए सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं. तिवारी का कहना है कि जब पीएम मोदी भी गरीबी से निकलकर यहां तक पहुंचे हैं, तो मैं भी स्लम में रह कर चुनाव क्यों नहीं लड़ सकता? तिवारी ने कहा कि, “मेरा मुख्य एजेंडा समाज और हिंदू समाज के लिए काम करना है. मेरी प्राथमिकता स्थायी सीवेज लाइन, नियमित पानी और 'जहां झुग्गी वहां मकान' होगी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT